'आप पाकिस्‍तान क्‍यों नहीं आ रहे?', साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार यादव और फैंस आमने-सामने, भारतीय कप्‍तान ने भी दिया तगड़ा जवाब, Video

सूर्यकुमार यादव और पाकिस्‍तानी फैंस साउथ अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आमने- सामने हो गए. जिसके बाद भारतीय कप्‍तान ने जबरदस्‍त जवाब दिया.

Profile

किरण सिंह

फैंस के साथ सूर्यकुमार यादव

फैंस के साथ सूर्यकुमार यादव

Highlights:

साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार यादव और पाकिस्‍तानी फैंस आमने-सामने

फैन ने भारतीय कप्‍तान से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूछा सवाल

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्‍तान का दौरा करने से साफ मना दिया है. भारत ने अपने फैसले के बारे में आईसीसी  को भी जानकारी दे दी है. जिसके बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड में हलचल मची हुई है. क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों यही मुद्दा गरमाया हुआ है. साउथ अफ्रीका में भी भारत और पाकिस्‍तान का मुद्दा पहुंच चुका है, जहां टीम इंडिया मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ  चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का सामन  पाकिस्‍तानी फैंस से हुआ और इसके बाद उनसे पाकिस्‍तानी फैंस ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सवाल दागने शुरू कर  दिए. भारतीय कप्‍तान ने भी जो जबाव दिया, वो काफी वायरल हो रहा है.

 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में सूर्यकुमार से एक फैन को पूछते हुए सुना जा सकता है- 

मुझे एक बात बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?

फैन को जवाब देते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि फैसला खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है. उन्‍होंने कहा- 

अरे भैया, हमारे हाथ में थोड़ी है. 

 

बराबरी पर सीरीज

वायरल वीडियो में सूर्यकुमार के साथ रिंकू सिंह भी पीछे नजर आ गए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज में दोनों के बीच 1-1  से बराबर है. सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. जिसके लिए टीम सेंचुरियन पहुंच चुकी है. सूर्या की अगुआई में भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता था, मगर दूसरे टी20 मैच में टीम को तीन विकेट  से हार का सामना करना पड़ा. 
 

हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने की प्‍लानिंग 

भारत पाकिस्‍तान जाने से साफ मना कर चुका है. जिसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा सकता है. हालांकि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया जाता तो भारत अपने मैच पाकिस्‍तान से बाहर किसी दूसरी जगह पर खेलेगा. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ी अपडेट, साउथ अफ्रीका में शिफ्ट हो सकता है पूरा टूर्नामेंट, पाकिस्‍तान की मेजबानी पर मंडराया खतरा!

KL Rahul : लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका से झगड़े के बाद केएल राहुल ने क्यों छोड़ा टीम का साथ? बड़ा खुलासा करते हुए कहा - मुझे थोड़ी आजादी...

'भारत के लिए पाकिस्तान क्यों सुरक्षित नहीं है', टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आने से मना करने पर भड़के मोहम्मद हफीज, सोशल मीडिया में मचा हंगामा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share