T20 World Cup 2026 शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, वेन्यू भी आया सामने, आईसीसी ने दी जानकारी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च के महीने में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है. लंबे इंतजार के बाद अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यलू का ऐलान करने जा रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah of India celebrates taking the wicket of Mohammad Rizwan of Pakistan during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Jasprit Bumrah of India celebrates taking the wicket of Mohammad Rizwan of Pakistan during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी.

माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो सकता है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल के ऐलान की तारीख सामने आ गई है. लंबे इंतजार को खत्म करते आईसीसी ने बताया कि 25 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे मुंबई में शेड्यूल की घोषणा की जाएगी. आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ ही कई पूर्व और वर्तमान इंटरनेशनल क्रिकेटर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा के वक्त मौजूद रहेंगे. टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी एडिशन 2024 में हुआ था. इसे भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर जीता था.

Aus vs ENG: इंग्लैंड एशेज में साथ लेकर गया शेफ, क्या खाते हैं इंग्लिश खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च के महीने में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है. इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके सभी टीमें तय हो चुकी है. अलग-अलग महाद्वीप के क्वालिफायर्स के जरिए टीमों का फैसला हुआ. कहा जा रहा है 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो सकता है. वहीं खिताबी मुकाबला मार्च के पहले सप्ताह में हो सकता है.

भारत तीसरी बार कर रहा टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

 

भारत 2021 के बाद फिर से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. पिछली बार कोविड-19 के चलते इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत की जगह यूएई में कराया गया था. तब बीसीसीआई ने अकेले ही टी20 वर्ल्ड कप कराया था. अब वह श्रीलंका के साथ मिलकर आयोजन करेगा. श्रीलंका ने 2012 में अकेले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. भारत कुल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी. उसने 2021 से पहले 2016 में भी यह टूर्नामेंट आयोजित कराया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने वाली टीमें

 

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्र्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्‍ट इंडीज, आयरलैंड, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान, कनाडा, इटली, नेदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्‍बाब्‍वे, ओमान, नेपाल और यूएई. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू

 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों के वेन्यू तय हो चुके हैं. भारत में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी में मैच कराए जा सकते हैं. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा तो ये मैच मुंबई, कोलकाता में हो सकते हैं. पाकिस्तान के पहुंचने पर एक फाइनल कोलंबो में रखा जाएगा. वहीं फाइनल के लिए अहमदाबाद व कोलंबो को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फॉर्मेट

 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी पिछले एडिशन वाला फॉर्मेट ही रखा जा सकता है. इसके तहत 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. यहां सभी टीमें अपने ग्रुप की बाकी सब टीमों से एक-एक बार खेलेगी. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर-8 में पहुंचेगी. यहां चार-चार के दो ग्रुप बनेंगे. हर ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल में जाएगी. फिर फाइनलिस्ट तय होंगे.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे-टी20 स्क्वॉड का किया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share