राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन को ट्रेड करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही था कि संजू सैमसन के जाने के बाद राजस्थान की कमान कौन संभालेगा. इस बीच एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें दो युवा चेहरों पर मुहर लगाई जा रही है. हम बात कर रहे हैं ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल की.
ADVERTISEMENT
शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए इनकार करना पड़ा भारी! अब इस वजह से नहीं मिल रही जगह
कौन लेगा संजू सैमसन की जगह?
संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं. इसपर जल्द ही पुष्टि हो जाएगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रवींद्र जडेजा को सैमसन संग ट्रेड कर सकती है. सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2022 के फाइनल में पहुंची थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि संजू सैमसन को राजस्थान में कप्तान के तौर पर या तो ध्रुव जुरेल या फिर यशस्वी जायसवाल रिप्लेस कर सकते हैं.
हेड कोच ने सुझाया नाम
बता दें राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच कुमार संगकारा ने भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान ही ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को ये कह दिया था कि उन्हें कप्तानी के लिए तैयार रहना होगा. जायसवाल एक ओपनर हैं. वहीं जुरेल एक क्वालिटी विकेटकीपर बैटर हैं जो विकेट के पीछे से गेम को कंट्रोल करते हैं.
राजस्थान की टीम शिफ्ट कर सकती है बेस
राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम से अपना बेस गुवाहाटी शिफ्ट कर सकती है. फ्रेंचाइज का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ पंगा चल रहा है. इससे पहल आरसीए ने आरआर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था.
चेन्नई में शामिल हो सकते हैं सैमसन
बता दें कि संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. आईपीएल 2026 नीलामी से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है. सैमसन और आरआर के बीच उस वक्त विवाद हो गया जब जोस बटलर को फ्रेंचाइज ने रिलीज कर दिया था. राजस्थान ने साल 2025 सीजन में कई बदलाव किए जिसका बाद में टीम को नुकसान हुआ. अंत में राहुल द्रविड़ ने भी फ्रेंचाइज का साथ छोड़ दिया.
सैमसन के दिल्ली के साथ जाने की डील क्यों हुई रद्द, किस वजह से बिगड़ी बात
ADVERTISEMENT










