एक घर में तीन क्रिकेटर, मगर सबसे छोटे भाई को मिला 'ICC इमर्जिंग अवार्ड', जानिए क्या है उसका नाम

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल 2021 के उभरते हुए क्रिकेटर के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ जारी सीरीज में ओपनिंग करने वाले यानेमन मलान को इस अवार्ड से नवाजा गया है. साल 2019 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले 25 साल के मलान ने पिछले साल शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 715 रन जड़ डाले. जिसके चलते उन्हें साल 2021 का आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर चुना गया है. इसमें ख़ास बात यह है कि मलान के दो बड़े भाई भी साउथ अफ्रीका से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. लेकिन सबसे छोटे मलान ने अब अपने दोनों भाई को पछाड़ दिया है.

 

मलान ने किया धमाकेदार प्रदर्शन  
मलान के पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2021 में उन्होंने 17 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और इस दौरान 47.66 के शानदार औसत के साथ 101.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 715 रन बनाए. इस दौरान वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ उनकी 177 रनों की पारी यादगार रही. जिसमें उन्होंने 16 चौके और 6 छक्के जड़े थे और क्विंटन डी कॉक के साथ 225 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी निभाई थी.

 

एक घर में तीनों भाई हैं क्रिकेटर
ऐसे में मलान के करियर की बात करें तो साल 2019 में डेब्यू करने के बाद से वह अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 13 वनडे मैचों में 75 के करीब के धमाकेदार औसत से 758 रन जड़ चुके हैं. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उसमें साउथ अफ्रीका के लिए वह 11 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 21.90 की औसत से उनके नाम 241 रन दर्ज हैं. इतना ही नहीं मलान के दोनों बड़े भाई पीटर मलान (32 साल उम्र) और आंद्रे मलान (30 साल उम्र) भी साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं और जिसमें से पीटर मलान देश के लिए तीन टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. हालांकि आंद्रे मलान को अभी तक साउथ अफ्रीका टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share