वैभव सूर्यवंशी को फिटनेस को लेकर मिली चेतावनी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच कोच ने फोन कर कहा- वो तो देखकर पता चलेगा

वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के कोच विक्रम राठौड़ ने कहा उन्हें वीडियो कॉल कर फिटनेस को लेकर उनकी क्लास लगाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वैभव सूर्यवंशी से बात करते विक्रम राठौड़

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं

सूर्यवंशी ने विक्रम राठौड़ से फोन पर बात की

भारत के युवा स्टार बैटर वैभव सूर्यवंशी फिलहाल अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं. इस बीच आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की नजर उनपर बनी हुई है. वैभव वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से बैटिंग करते हुए धमाकेदार शतक ठोका था. वैभव इस तरह आईपीएल में सबसे छोटी उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर बने थे. फिलहाल वो अपना टैलेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 में दिखा रहे हैं.

कभी नहीं की विकेटकीपिंग फिर भी हो गया टीम में चयन, DDCA फिर विवादों में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जमाया शतक

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में कमाल की बैटिंग की और सिर्फ 86 गेंदों पर 113 रन ठोक दिए. अब वो दूसरे मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कोच विक्रम राठौड़ ने सूर्यवंशी को वीडियो कॉल कर उनका हाल चाल लिया.

फिटनेस को लेकर दी चेतावनी

वीडियो कॉल के दौरान विक्रम राठौड़ ने सूर्यवंशी से उनकी तैयारी और बैटिंग को लेकर पूछा. इस दौरान उन्होंने यही कहा कि, अपनी बैटिंग एन्जॉय करते रहना. लेकिन तभी दोनों के बीच फिटनेस को लेकर बात होने लगी. विक्रम ने यहां सूर्यवंशी से पूछा कि, फिटनेस कैसा चल रहा है. इसपर उन्होंने कहा कि, सब अच्छा चल रहा है. फिर राठौड़ ने वैभव सूर्यवंशी की टांग खिंची और कहा कि, वो तो देखने पर ही पता चलेगा. आजा तू.

कोच से मिला ज्ञान

बता दें कि राठौड़ ने यहां वैभव सूर्यवंशी को ट्रेनिंग ड्रिल्स और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, सिर्फ गेंद को मैदान से बाहर मारने पर ही फोकस मत करना. इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया.

आईपीएल 2025 का प्रदर्शन

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इस बैटर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 206.55 की स्ट्राइक रेट से कुल 252 रन ठोके थे. सूर्यवंशी ने यूथ वनडे सीरीज में भी अंडर 19 टीम की ओर से खेलते हुए 355 रन बनाए थे. ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब ये बैटर जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेल सकता है.

RCB को IPL चैंपियन बनाने के बाद रजत पाटीदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share