13 साल के बल्लेबाज ने क्रुणाल पंड्या की टीम को जमकर धोया, चौके-छक्कों की बारिश कर छुड़ाए पसीने, चौथे ही लिस्ट ए मुकाबले में करिश्मा कर दिया

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तहलका मचा दिया. बिहार के इस बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत करते हुए 71 रन की तूफानी पारी खेली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंद में 71 रन की पारी खेली.

वैभव सूर्यवंशी को हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में लिया है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तहलका मचा दिया. बिहार के इस बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत करते हुए 71 रन की तूफानी पारी खेली. सूर्यवंशी ने 42 गेंद में आठ चौके व चार छक्के उड़ाए और टीम को 13वें ओवर में ही 100 रन तक पहुंचा दिया. क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली टीम के बॉलर्स उन पर लगाम लगाने में नाकाम रहे. आखिर में क्रुणाल ने ही उनका विकेट लेकर बड़ौदा की मुकाबले में वापसी कराई. सूर्यवंशी ने लिस्ट ए करियर में पहली बार अर्धशतक लगाया. उन्होंने इसी सीजन से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था लेकिन पहले तीन मैचों में नाकाम रहे थे. 

बड़ौदा ने पहले बैटिंग करते हुए बिहार के सामने जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य रखा. उसकी तरफ से विष्णु सोलंकी ने शतक लगाया और 109 रन की पारी खेली. उन्होंने 12 चौके व दो छक्के लगाए. उनके बाद अतीत शेठ ने 36 और शिवालिक शर्मा ने 39 रन बनाए. क्रुणाल केवल आठ रन बना सके. हार्दिक पंड्या यह मैच नहीं खेले. उन्होंने तीसरे राउंड का मुकाबला खेला था. बिहार की ओर से अमोद यादव ने 38 रन देकर चार और प्रताप ने दो विकेट लिए.

सूर्यवंशी का तूफानी खेल

 

इसके जवाब में बिहार को सूर्यवंशी ने धांसू आगाज दिया. इस युवा बल्लेबाज ने विस्फोटक खेल दिखाया और 30 गेंद में 50 रन पूरे किए. वे तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 71 रन बनाने के बाद क्रुणाल की गेंद पर आउट हो गए. वे जब आउट हुए तब बिहार का स्कोर 100 रन था और इनमें से 71 सूर्यवंशी के थे. लेकिन उनके जाने के बाद बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. कप्तान सकीबुल गनी ने 43 तो विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 40 रन बनाए. लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे.

सूर्यवंशी को हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने लिया है. उनके लिए 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए गए. वे आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह को लेकर सिडनी टेस्‍ट से पहले खौफ में ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज, कहा- उनके सामने तो किस्‍मत की जरूरत होती है, आखिरी मैच में काश वो...

भारतीय ओपनर्स ने 298 रन की पार्टनरशिप करके रचा इतिहास, 49 बाउंड्री लगाकर काटा बवाल , एक दोहरे शतक से चूका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share