भारत के 14 साल के धमाकेदार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. पिछले हफ्ते गूगल पर वो पूरे साल के सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय बन गए. उन्होंने सचिन, विराट, धोनी सबको पीछे छोड़ दिया. लेकिन वैभव कहते हैं कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में वैभव ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं ये सब चीजें ज्यादा ध्यान नहीं देता. हां, कभी कभी कान में बातें पड़ती हैं तो अच्छा लगता है. देख लेता हूं, खुश हो जाता हूं और फिर अपना खेल खेलने लग जाता हूं. बाकी सोशल मीडिया वगैरह नहीं देखता.”
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी के 171 रन यूएई पर पड़े भारी, भारतीय टीम की 234 रन से धमाकेदार जीत
वैभव ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
शुक्रवार को यूएई के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में वैभव ने फिर कमाल कर दिखाया. सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोक डाले. इसमें उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके ठोके. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत कप्तान आयुष म्हात्रे की टीम ने 50 ओवर में 433/6 रन बनाए. भारत ने मैच 234 रनों से जीत लिया. ये स्कोर भारतीय अंडर-19 टीम का वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है और अंडर-19 एशिया कप के इतिहास का भी सबसे बड़ा टोटल है.
वैभव की पारी इतनी खास थी कि अब ये यूथ वनडे में किसी भारतीय का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. पहले नंबर पर अंबाती रायडू के नाबाद 177 हैं, जो उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. इसके अलावा विहान मल्होत्रा ने 69 और आरोन जॉर्ज ने भी 69 रन बनाए. दोनों ने वैभव के साथ अच्छी साझेदारी की.
यूएई के खिलाफ भारत की तूफानी जीत
जवाब में यूएई की टीम लड़ती जरूर रही. पृथ्वी मधु ने 50 और उद्दीश सूरी ने नाबाद 78 रन बनाए, लेकिन 50 ओवर में सिर्फ 199/7 ही बना सकी. वैभव का जलवा तो आईपीएल से ही शुरू हो गया था, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर सब हैरान कर दिया था. उसके बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में भी रन बनाते रहे. अभी हाल में इंडिया ए के लिए इमर्जिंग एशिया कप भी खेला और पहले ही मैच में यूएई के खिलाफ शतक ठोका था.
शुभमन गिल या संजू सैमसन? टी20 में कौन फिट? पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
ADVERTISEMENT










