भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का कहना है कि गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में स्पार्टन मेटैंलिटी फूंकी है. उन्होंने खिलाड़ियों को हार नहीं मानने और हर हाल में जीत के लिए कोशिश करने की सीख दी है. वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के रवैये के बारे में बताया.
ADVERTISEMENT
'बैटिंग सुधारो, ODI में मिलेगा मौका', धाकड़ स्पिनर को गंभीर ने दिया मैसेज
गंभीर साल 2024 में भारतीय टीम के हेड कोच बने थे. इससे पहले वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे. चक्रवर्ती ने टीम इंडिया से पहले केकेआर में गंभीर के साथ काम किया. उन्होंने कहा कि गंभीर का साफ कहना है कि हारने का विकल्प नहीं है.
चक्रवर्ती ने गंभीर की कोचिंग पर क्या बताया
चक्रवर्ती ने गंभीर के कोचिंग कामकाज को लेकर कहा, 'मैं उनके साथ आईपीएल में काम कर चुका हूं और हमने 2024 में खिताब जीता था. इसलिए मेरे लिए कुछ नया नहीं है क्योंकि मैं पहले ही उनके साथ रह चुका हूं. लेकिन निश्चित रूप से एक बात मैं उनके लिए कह सकता हूं कि वह टीम में स्पार्टन मेटैंलिटी लाते हैं जहां हारने का कोई विकल्प नहीं है. आपको अपना सबसे अच्छा खेल दिखाना है और मैदान पर पूरा जोर लगा देना है इसके बाद जो होना है वह हो जाए. जब वह आसपास होते हैं तो औसत चीजों के लिए कोई जगह नहीं होती. मुझे लगता है कि आप मैदान पर हल्का प्रदर्शन नहीं कर सकते.'
वरुण चक्रवर्ती ने वापसी के लिए किसको दिया क्रेडिट
चक्रवर्ती ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी सराहा. उन्होंने कहा कि गंभीर और सूर्या ने उनमें आत्मविश्वास भरा और एक विशेष भूमिका निभाने को कहा. चक्रवर्ती ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया में कदम रखा था लेकिन उसके बाद बाहर हो गए थे. 2024 में फिर से उनकी वापसी हुई. इस बारे में चक्रवर्ती ने बताया, 'जब मैंने वापसी की तब सूर्या और जीजी (गौतम गंभीर) ने मुझसे कहा कि हम तुम्हें भारतीय टीम में एक विकेट लेने वाले बॉलर के रूप में देख रहे हैं और उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया. इसके लिए मुझे उन्हें क्रेडिट देना होगा.'
Women's World Cup: इंग्लैंड को बांग्लादेश को हराने में आया जोर, 4 विकेट से हराया
ADVERTISEMENT