विराट कोहली बना लेंगे 100 शतक? टीम इंडिया 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेगी 40 प्लस वनडे, जानिए पूरा शेड्यूल

India ODI schedule: भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2025 में अब एक ही वनडे खेलना है लेकिन अगले साल यानी 2026 में उसके पास कम से कम 18 वनडे मुकाबले हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

virat kohli

Story Highlights:

विराट कोहली 100 इंटरनेशनल शतकों से केवल 16 कदम दूर हैं.

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगा चुके हैं.

Indian team ODI schedule 2026: विराट कोहली रनों के साथ पर सवार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने दो शतक लगा दिए. इसके जरिए विराट कोहली के इंटरनेशनल शतकों की संख्या 84 हो गई. सचिन तेंदुलकर के बाद 100 इंटरनेशनल शतक लगाने के मुकाम से वह केवल 16 कदम दूर हैं. जिस तरह की फॉर्म में वह अभी खेल रहे हैं उसके बाद पूछा जा रहा है कि अगर कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक खेले तो क्या 100 इंटरनेशनल लगा देंगे? इससे यह सवाल भी उठता है कि अगले वर्ल्ड कप तक भारत को कितने वनडे खेलने हैं? 

गायकवाड़ के साथ यह कैसा संयोग! IPL या इंटरनेशनल क्रिकेट, लगाया शतक तो मिली हार

भारतीय क्रिकेट टीम का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) मार्च 2027 तक का ही है. इसके बाद का शेड्यूल अभी जारी होना है. वर्तमान एफटीपी के तहत टीम इंडिया के 19 मुकाबले बचे हुए हैं. इनमें से 18 वनडे साल 2026 में खेले जाने हैं. साल 2027 में टीम इंडिया को कितने वनडे खेलना है यह अभी तय नहीं हुआ है. उस साल वर्ल्ड कप के साथ ही एशिया कप भी होगा. साथ इन दोनों मल्टी टीम इवेंट से पहले कुछ द्विपक्षीय सीरीज भी होनी है

भारतीय टीम का 2026 में क्या है वनडे शेड्यूल

 

भारतीय टीम के वर्तमान शेड्यूल के अनुसार, एक वनडे अभी साउथ अफ्रीका से खेलना है. साल 2026 में उसे घर पर तीन वनडे न्यूजीलैंड, तीन अफगानिस्तान, तीन वेस्ट इंडीज और तीन श्रीलंका से खेलने हैं. इनके अलावा तीन वनडे इंग्लैंड और तीन न्यूजीलैंड जाकर खेलने होंगे. इनके साथ टीम इंडिया का 2026 का वनडे शेड्यूल पूरा हो जाएगा.

2027 में टीम इंडिया किस-किससे वनडे सीरीज खेलेगी?

 

भारत को 2027 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट खेलने हैं. इनमें जनवरी से मार्च तक का समय चला जाएगा. फिर आईपीएल होना है. जून से सितंबर तक भारत के पास वनडे खेलने के लिए चार महीने रहेंगे. माना जा रहा है कि भारत इस दौरान 6 से 9 वनडे खेल सकता है. भारत के 2023 के 2025 के एफटीपी को देखा जाए तो वेस्ट इंडीज के साथ तीन वनडे हो सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी तीन वनडे हो सकते हैं.

फैंस के बीच हार्दिक पंड्या का पागलपन, SMAT के मैच को करना पड़ा शिफ्ट, इस जगह खेला गया पूरा मुकाबला

एशिया कप और वर्ल्ड कप में कितने मैच खेल सकता है भारत

 

सितंबर 2027 में एशिया कप होना प्रस्तावित है. इसमें टीम इंडिया अगर फाइनल तक गई तो सात मैच उसे मिलेंगे. फिर अक्टूबर से वर्ल्ड कप खेला जाना है. अगर टीम इंडिया फाइनल तक जाती है तो उसे 11 मैच खेलने को मिलेंगे. अब सारे वनडे को जोड़ते हैं तो इनका योग 43 होता है. अगर कोहली इन सबमें हिस्सा लेते हैं तो फिर 100 इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड दोहराया जा सकता है.

AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा वसीम अकरम का बरसों से चल रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share