विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने कहा - दो साल में तो वो...

Virat Kohli and Rohit Sharma : रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि दो साल का समय अभी बहुत है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli (L) and Rohit Sharma

रोहित शर्मा और विराट कोहली के ओडीआई फ्यूचर पर अजीत अगरकर की बड़ी टिप्पणी. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में मचाएंगे धमाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अजीत अगरकर का बयान

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होना है. इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया में हैं. लेकिन गिल को जबसे नया वनडे कप्तान बनाया गया है तो रोहित और कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल खड़ा हो गया तो इसका जवाब देते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि उन दोनों के वर्ल्ड कप तक जाने में अभी काफी समय बाकी है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अजीत अगरकर ने क्या कहा ?

बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान करते हुए शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान चुना. इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी का अंत हो गया. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर अजीत अगरकर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा,

वो दोनों अभी टीम का हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं. वो दोनों महान खिलाड़ी हैं और ये बात सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों की नहीं है. बल्कि आप हमेशा टीम के बारे में सोचते हैं और टीम के लिए जो सही होता है, वही करते हैं. अब आने वाले दो सालों में पता नहीं किस तरह की स्थिति हो, सिर्फ वही दो क्यों बल्कि कोई यंग खिलाड़ी भी बाहर हो सकता है.

रोहित-विराट क्या ट्रायल पर हैं ?

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर माना जा रहा है कि हर एक सीरीज के बाद उनका प्रदर्शन आंका जाएगा और उसके आधार पर ही फैसला होगा. इस पर अजीत अगरकर ने कहा कि ये मूर्खता है, 50 की औसत वाले खिलाड़ियों का ट्रायल नहीं हो सकता. अगरकर ने कहा,

देखिए ये पागलपन या मूर्खता होगी कि एक जिसका औसत 50 का है और एक का उससे अधिक तो उसका ट्रायल किया जाएगा. इसलिए अभी काफी समय बाकी है और आगे देखेंगे कि टीम किस तरह के शेप में होगी. लेकिन हां उनके प्रदर्शन को हर सीरीज के बाद आंकना बेकार की बात है.

रोहित और विराट का करियर

38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. 273 वनडे मैचों में भारत के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 11168 रन बना चुके हैं जबकि 302 वनडे मैचों में विराट कोहली के नाम 14181 रन दर्ज है. अब ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

कोहली का ऑस्‍ट्रेलिया में कैसा है वनडे रिकॉर्ड? 29 मैचों में लगा चुके हैं 5 शतक

IND vs AUS: हेड को उम्मीद 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट-रोहित, बोले- उनकी याद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share