विराट कोहली को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले करारा झटका, दिसंबर 2014 के बाद यहां से हुए बाहर, 10 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

विराट कोहली टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में 22वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. उन्‍हें आठ स्‍थानों का नुकसान हुआ है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली 10 साल बाद टेस्‍ट रैंकिंग में टॉप 20 से बाहर

कोहली को 8 स्‍थान का नुकसान हुआ है.

विराट कोहली इस समय खराब दौर से जूझ रहे हैं. उनके बल्‍ले से रन नहीं निकल रहे हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका बल्‍ला शांत रहा, जिसके बाद कोहली को करारा झटका लगा है. उन्‍हें बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. टेस्‍ट बल्‍लेबाजों  की रैंकिंग में वो 8 स्‍थान नीचे गिर गए हैं. 

कोहली ने न्‍यूजीलौंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 93 रन बनाए थे, जिस वजह से वो आईसीसी मैंस टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में वो 22वें स्‍थान पर पहुंच गए. पूर्व भारतीय कप्‍तान कोहली वर्ल्‍ड के टॉप 20 बेस्‍ट टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट से बाहर हो गए हैं. दिसंबर 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब वो टॉप 20 में नहीं हैं.  

विराट कोहली का प्रदर्शन

ऑफ स्पिनरों ने कोहली की पोल खोल दी. कोहली और रोहित दोनों ही टेस्ट सीरीज में विफल रहे, जिस वजह से भारत का घरेलू मैदान पर ऐतिहासिक सफाया हो गया. न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली टीम थी जिसने भारत को घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया था.  न्‍यूजीलैंड  के खिलाफ तीन टेस्‍ट की छह पारियों में कोहली का स्‍कोर 0, 70, 1, 17,4,1 रहा. इससे पहले  बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट की चार पारियों में उन्‍होंने 6, 17,,47 और 29* रन बनाए. 


टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर जो रूट हैं, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान दौरे पर डबल सेंचुरी लगाई थी. रूट के बाद दूसरे स्‍थान पर केन विलियमसन, हैरी ब्रूक और यशस्‍वी जायसवाल और और स्‍टीव स्मिथ हैं. जायसवाल को एक स्‍थान  का नुकसान हुआ है. वो चौथे स्‍थान पर फिसल गए हैं. वहीं न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाने वाले ऋषभ पंत 5 स्‍थान के फायदे के साथ रैंकिंग में छठे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. पंत और जायसवाल सिर्फ दो भारतीय ही आईसीसी टेस्‍ट बैटर्स रैंकिंग में टॉप 10 में हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share