विराट कोहली के दुबई में पैदा हुए फैन ने भारत में तीन महीने के भीतर ठोका दूसरा तिहरा शतक, 312 रनों की तूफानी पारी में जड़े 28 चौके और 15 छक्‍के

विराट कोहली के फैन ने तीन महीने के भीतर दूसरा दूसरा तिहरा शतक ठोक बल्‍ले से तबाही मचा दी है. कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 के मैच में कोहली के फैन मैकनील हैडली नोरोन्हा ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ सोमवार को 312 रन की तूफानी पारी खेली.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

मैकनील हैडली नोरोन्हा और विराट कोहली

Highlights:

मैकनील हैडली नोरोन्हा ने लगाया तिहरा शतक.

कर्नल सीके नायडू के इस सीजन में दूसरा तिहरा शतक.

विराट कोहली के फैन हैं मैकनील हैडली नोरोन्हा

विराट कोहली के फैन ने तीन महीने के भीतर दूसरा दूसरा तिहरा शतक ठोक बल्‍ले से तबाही मचा दी है. कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 के मैच में कोहली के फैन मैकनील हैडली नोरोन्हा ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ सोमवार को 312 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्‍होंने 28 चौके और 15 छक्‍के लगाए. मैकनील के तिहरे शतक के दम पर कर्नाटक ने 105.3 ओवर में छह विकेट पर 591 रन बनकर अपनी पहली पारी घोषित की. तीन महीने में मैकनील का इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में ये दूसरा तिहरा शतक है. पिछले साल अक्‍टूबर में इस टूर्नामेंट में उन्‍होंने त्रिपुरा के खिलाफ 345 रन ठोके थे. 

मैकनील की पारी की बदौलत कर्नाटक ने उत्‍तराखंड के खिलाफ मुकाबले में मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. उत्‍तराखंड की पहली पारी को 202 रन पर ऑलआउट करके कर्नाटक ने 389 रन की बड़ी बढ़त बना ली. मैकनील के अलावा मोनीश रेड्डी ने 121 रन की पारी खेली. 

कोहली के फैन हैं मैकनील

रन मशीन मैकनील भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल के बहुत फैन हैं. कोहली और राहुल उनके आइडियल हैं. मैकनील का कर्नाटक के लिए रन मशीन बनने का सफर काफी लंबा है. दुबई में जन्‍में 24 साल के ओपनर मैकनील को यूएई के डेजर्ट क्रिकेट एकेडमी के उनके कोचेज रन मशीन बुलाते थे. वो उस वक्‍त सुर्खियों में आए थे, जब उन्‍होंने दुबई के स्‍कूल, डेजर्ट क्‍लब क्रिकेट एकेडमी और कर्नाटक में अंडर-16 जोनल टूर्नामेंट में मैंगलोर से खेलते हुए एक साल में 1740 रन बनाए थे. हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी थी. इसके बाद साल 2014 में उन्‍होंने भारतीय जमीं पर अपने करियर का पहला शतक लगाया. उहोंने उडुपी के खिलाफ नॉटआउट 114 रन  बनाए थे. करीब 9 साल पहले एक इंटरव्‍यू में मैकनील ने बताया था कि विराट कोहली और केएल राहुल उनके आइडियल हैं. 

ये भी पढ़ें- 

जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकता है ये तगड़ा गेंदबाज, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों का है दुश्मन

टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, सेलेक्टर्स को पता है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए...,रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

वेस्‍टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्‍तान में जीता टेस्‍ट, शान मसूद की टीम को मुल्तान में सिर्फ ढाई दिन में 120 रन से पीटा, सीरीज 1-1 बराबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share