Virat Kohli Ranji Trophy Update : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी बुरा रहा. कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक ठोका लेकिन बाकी मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे पांच मैचों में उनके नाम 190 रन ही रहे. ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए गाइडलाइन बनाई और घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य रूप से खेलने पर जोर दिया गया. जिसके चलते विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी में खेलने के चर्चा तेज हो चली थी. लेकिन अब साफ़ हो गया है कि विराट कोहली और केएल राहुल अपने-अपने राज्य की टीम से रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे और इसका कारण भी सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने रणजी से किया मना
दरअसल, विराट कोहली का नाम रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था और उनके उपलब्ध होने के जवाब का इंतजार किया जा रहा है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का दूसरा लेग 23 जनवरी से शुरू हो रहा है और विराट कोहली ने दिल्ली के सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम को मना कर दिया है.
विराट कोहली क्यों है बाहर ?
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली और केएल राहुल ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बता दिया है कि वह इंजरी के चलते 23 जनवरी को होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. माना जा रहा है कि कोहली को गर्दन में दर्द था और सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को उन्होंने इंजेक्शन लिया था. कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को जानकारी दी है कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है, जिसके चलते वह राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच में नहीं खेल सकेंगे.
केएल राहुल को क्या हुआ ?
वहीं केएल राहुल की बात करें तो उनको कोहनी (एल्बो) में दिक्कत है, जिसके चलते वह कर्नाटक बनाम पंजाब रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेल सकेंगे.
अगला मैच खेल सकते हैं कोहली और राहुल
विराट कोहली और केएल राहुल के पास हालांकि रणजी ट्रॉफी का एक और मैच खेलने का मौका है. लेकिन तब तक दोनों खिलाड़ियों को फिट होना होगा. रणजी ट्रॉफी का अंतिम दौर 30 जनवरी से शुरू होगा और ये मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले समाप्त हो जाएगा. ऐसे में कोहली और राहुल अंतिम दौर के मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कोहली और राहुल जहां बाहर रहेंगे, वहीं ऋषभ पंत दिल्ली, शुभमन गिल पंजाब और रवीन्द्र जडेजा सौराष्ट्र से खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: