पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने अपने पापा की तरह ऑफ स्पिन का जाल बुनकर कहर करपा दिया है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मुकाबले में 14 साल के वेदांत सहवाग ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से दिल्ली अंडर 16 टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ बड़ी बढ़त दिला दी. वेदांत ने पांच विकेट लेकर सौराष्ट्र की पहली पारी को 163 रन पर समेट दिया और दिल्ली को 71 रन की बढ़त दिला दी. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने पहली पारी में 79.2 ओवर में 234 रन बनाए. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 61 रन अश्मित जिंदल ने बनाए.
ADVERTISEMENT
जवाब में उतरी सौराष्ट्र को वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने अपनी ऑफ स्पिन में ऐसे फंसाया कि पूरी टीम में उनके सामने घुटने टेक दिए. वेदांत ने 20.1 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने ओपनर युग वघानी,कप्तान धार्मिक जसानी, कर्म, म्रुदांग जोशी और शुभ दाहिमा का शिकार किया. वेदांत की खौफनाक गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र के धुरंधर टिक नहीं पाए और 65.1 ओवर में ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई. सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 68 रन ओपनर हर्षवर्धन तन्ना ने बनाए. उनके अलावा हर्ष परमार ने 30 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सौराष्ट्र का कोई और बल्लेबाज 17 रन के स्कोर से ऊपर ही नहीं बढ़ पाया.
वेदांत का टूर्नामेंट में प्रदर्शन
वेदांत इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ दिल्ली अंडर 16 के लिए चार विकेट होल लिया था. उन्होंने आदविक सिंह को आउट करके गुरसिमरन सिंह के साथ उनकी 163 रन की पार्टनरशिप को तोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने अरविंद सिंह और फिर गुरसिमरन का शिकार किया. वेदांत ने गुरसिमरन को दोहरा शतक पूरा करने से रोक दिया था. गुरसिमरन जब अपने दोहरे शतक से महज चार रन दूर थे, तब वेदांत ने उनका शिकार कर लिया था. इसकेअलावा साक्ष्य को आउट करके उन्होंने अपना फोर विकेट होल पूरा किया था.
ये भी पढ़ें