'मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी करने में बिल्कुल मजा नहीं आता', वाशिंगटन सुंदर का गौतम गंभीर को लेकर खुलासा, बोले- ड्रेसिंग रूम में...

वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम अगर शांत और कूल है तो इसके पीछे गौतम गंभीर का हाथ है. उन्हें अपने खिलाड़ियों पर हमेशा भरोसा रहता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वाशिंगटन सुंदर और गौतम गंभीर

Story Highlights:

सुंदर ने गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है

सुंदर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम शांत होने के पीछे वही हैं

वाशिंगटन सुंदर की चर्चा 18 साल की उम्र से ही होने लगी थी. लेकिन उन्हें लगातार मैच खेलने को नहीं मिलते थे. इस बीच उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सुंदर ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं उसमें से 9 गौतम गंभीर की कोचिंग में खेले हैं. वहीं एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान भी सुंदर ने कमाल का खेल दिखाया. 

DPL में भी अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाए हर्षित राणा, फेंकी ऐसी गेंद टूट गई बेल्स, फिर बल्लेबाज के साथ किया ऐसा, मिली सजा, VIDEO

इंग्लैंड में उन्हें 5 में से 4 टेस्ट मैचों में मौका मिला. सुंदर ने 284 रन बनाए जिसमें उन्होंने एक टेस्ट शतक भी लगाया. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट लिए. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सुंदर ने 4 विकेट हॉल भी लिया था. 21वीं सदी में ये किसी भारतीय स्पिनर के जरिए इंग्लैंड में दूसरा सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा था. सुंदर ने अब गौतम गंभीर की तारीफ की है.

आईपीएल में गंभीर को गेंदबाजी करना मुझे पसंद नहीं था

सुंदर ने विजडन से बात करते हुए कहा कि, उनकी जर्सी के पीछे भी नंबर 5 ही था और वो भी लेफ्ट हैंडर ही हैं. लेकिन मुझे जो चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई वो ये थी कि आईपीएल में मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. वो ऐसे खिलाड़ी थे जो मेरे खिलाफ काफी सफलता हासिल करते थे. लेकिन वो कमाल के इंसान हैं. वो हम जैसे खिलाड़ियों के भीतर काफी ज्यादा भरोसा रखते हैं. उनका यही मानना है कि हम हमेशा लड़ेंगे और जीतेंगे. सीरीज के अंत में उन्हें खुश देखना हमारे लिए सबसे शानदार चीज है. 

सुंदर ने कहा कि, भारत ने अगर इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया है तो इसके पीछे कोच गौतम गंभीर, कप्तान शुभमन गिल और बाकी की टीम के बीच शानदार बातचीत है. सुंदर ने कहा कि, मैं यहां शांत ड्रेसिंग रूम को क्रेडिट देना चाहता हूं. हम सबके बीच काफी अच्छी बातचीत रही. गिल और गंभीर दोनों को ही खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा भरोसा है और दोनों ही बड़ी पिक्चर देखते हैं. बता दें कि नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए मैनचेस्टर टेस्ट में सुंदर ने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका था. इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन की साझेदारी की थी. ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. 

'खून और पानी एक साथ', एशिया कप 2025 में हरभजन सिंह नहीं चाहते भारत- पाक का मुकाबला, बोले- ये बेहद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share