WCL 2025 फाइनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आ गए तो क्या मुकाबला होगा, सामने आई जानकारी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स लीग में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस की टीम शामिल हुई. उसे अब 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

বাতিল ভারত-পাকিস্তান ম্যাচ

বাতিল ভারত-পাকিস্তান ম্যাচ

Story Highlights:

WCL 2025 का आगाज 18 जुलाई से हुआ था.

WCL 2025 का खिताबी मुकाबला 2 अगस्त को रखा गया है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स के बीच होने वाले मुकाबले को रद्द कर दिया गया. 20 जुलाई की सुबह में आयोजकों ने यह फैसला किया. इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाना था और यह इस लीग का चौथा मैच था. भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार करने के बाद मैच को रद्द किया गया. दोनों ही टीमों को इसके अंक नहीं मिलेंगे. भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर्स की टीमें इस लीग का हिस्सा हैं.

WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने की इनसाइड स्टोरी, खिलाड़ियों ने डिनर पर किया इनकार, युवराज ने टीम मालिक को दी जानकारी

इंडिया चैंपियंस को लीग स्टेज में एक ही बार पाकिस्तान से खेलना था. अब उसे बाकी टीमों का सामना करना है. सवाल यह है कि लीग स्टेज का मुकाबला तो रद्द कर दिया गया लेकिन क्या होगा अगर इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस आगे चलकर सेमीफाइनल या फाइनल में आमने-सामने आ गई. तब क्या मैच खेला जाएगा, अगर नहीं तो विजेता कौन बनेगा. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, अगर भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में टकराने के आसार बनते हैं तब आयोजक इनके मुकाबले सेमीफाइनल की दूसरी टीमों से करा देंगे. यानी भारत किसी दूसरी टीम से खेल लेगा और पाकिस्तान किसी दूसरी टीम से.

भारत-पाकिस्तान WCL 2025 फाइनल में पहुंचे तो क्या होगा?

 

अब अगर भारत और पाकिस्तान दोनों डब्ल्यूसीएल के फाइनल में पहुंच गए तब मामला पेचीदा हो सकता है. कहा जा रहा है कि ऐसा होने पर दोनों का मुकाबला नहीं होगा. दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

भारतीय खिलाड़ियों ने 19 जुलाई को टीम डिनर पर एकजुट होकर कह दिया था कि वे पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे. कप्तान युवराज सिंह ने टीम की ओर से यह जानकारी टीम मालिक को दी. इसके बाद आयोजकों को अवगत कराया गया और मैच रद्द हुआ.

इंडिया चैंपियंस में कौनसे सितारे खेल रहे

 

युवराज सिंह डब्ल्यूसीएल में इंडिया चैंपियंस के कप्तान हैं. उनकी टीम में हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला जैसे सितारे शामिल हैं. इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ है. यह मैच रात नौ बजे से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने अपना पहला मुकाबला वेस्ट इंडीज के साथ बॉल आउट में जीता था.

IND vs ENG: टीम इंडिया की बढ़ीं मुश्किलें, अर्शदीप-आकाश दीप के बाद अब यह स्टार चोटिल, इंग्लैंड दौरे से बाहर होने का खतरा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share