भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के मुखिया जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नहीं खेले. इस मुकाबले के दूसरे दिन उन्हें भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया. इसके बाद उनके भारत की आगामी सीरीज या टूर्नामेंट में खेलने को लेकर सवाल होने लगे हैं. 31 साल के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट में 14 विकेट लिए और 119.4 ओवर फेंके. भारत को अब सितंबर में एशिया कप खेलना है और इसके बाद अक्तूबर में वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज है. इन दोनों इवेंट के बीच काफी कम अंतर है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह का दोनों में खेल पाना मुश्किल लग रहा है.
ADVERTISEMENT
एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. भारत की मेजबानी में हो रहे टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 29 तारीख को खेला जाएगा. इसके तीन दिन बाद भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है. ऐसे में इस बात की बहुत कम संभावना है कि बुमराह एशिया कप में खेलेंगे. अगर वे इसमें खेलते हैं तब उन्हें वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज से दूर रहना पड़ सकता है. क्योंकि भारत को इस साल इन इवेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां पर वनडे-टी20 सीरीज है. फिर साल के आखिर में साउथ अफ्रीका से घर पर सीरीज खेलनी है जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 सभी मैच हैं.
इसके बाद भी आराम का ज्यादा समय नहीं होगा. न्यूजीलैंड को 2026 की शुरुआत में भारत आना है. इसके तहत तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले होने हैं. इसके कुछ दिन बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा जो भारत-श्रीलंका की मेजबानी में है. समझा जाता है कि बुमराह इस टूर्नामेंट तक वनडे मुकाबले बहुत कम खेलेंगे.
'अगरकर-गंभीर को लेना होगा फैसला'
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल की जानकारी रखने वाले सूत्र के हवाले से लिखा है, यह मुश्किल फैसला होगा लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं. जहां तक टी20 की बात है तो वह जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेल सकता है जो एक तरह से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का काम करेगी. अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और मान लीजिए भारत फाइनल में जाता है तब उनका अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के साथ पहला टेस्ट खेलना मुश्किल हो जाएगा. निश्चित रूप से सवाल उठता है कि क्या आपको बुमराह की जरूरत वेस्ट इंडीज के सामने है या वह एशिया कप में खेले और एक महीने बाद साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने. अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को यह फैसला करना होगा.
ADVERTISEMENT