मैंने सचिन के साथ बुरा बर्ताव किया और कुछ गलत शब्द भी कहे, बाद में तेंदुलकर ने मेरे....पाकिस्तानी लेजेंड का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व लेजेंड्री बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जब भारत के लिए खेला करते थे तो दुनिया का हर गेंदबाज उनसे भिड़ता था और उन्हें आउट करना चाहता था. इस लिस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, एलन डोनाल्ड, मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और शोएब अख्तर का नाम शामिल है. हालांकि इस बीच एक ऐसी टक्कर भी थी जो काफी अंडर रेटेड थी. और ये गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक हैं. सकलैन ने भले ही सचिन को ज्यादा बार आउट न किया हो लेकिन इस स्पिनर की प्लानिंग की चर्चा आज भी होती है. सकलैन ने साल 1999 चेन्नई टेस्ट में दूसरा डाल भारत और सचिन को उदास कर दिया था. लेकिन अब सकलैन ने एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसके बार में बेहद कम लोग जानते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व लेजेंड्री बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जब भारत के लिए खेला करते थे तो दुनिया का हर गेंदबाज उनसे भिड़ता था और उन्हें आउट करना चाहता था. इस लिस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, एलन डोनाल्ड, मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और शोएब अख्तर का नाम शामिल है. हालांकि इस बीच एक ऐसी टक्कर भी थी जो काफी अंडर रेटेड थी. और ये गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक हैं. सकलैन ने भले ही सचिन को ज्यादा बार आउट न किया हो लेकिन इस स्पिनर की प्लानिंग की चर्चा आज भी होती है. सकलैन ने साल 1999 चेन्नई टेस्ट में दूसरा डाल भारत और सचिन को उदास कर दिया था. लेकिन अब सकलैन ने एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसके बार में बेहद कम लोग जानते हैं.

 

सकलैन ने दी थी सचिन को गाली


सकलैन मुश्किल ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा है कि, एक बार उन्होंने सचिन के खिलाफ प्लानिंग की थी लेकिन ये प्लानिंग उन्हीं पर उलट पड़ गई. नादिर अली के पॉडकास्ट पर बात करते हुए सकलैन ने कहा कि, हम कनाडा में थे. काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद मैं वहां पहुंचा था. मैं युवा था और मैं अपनी गेंदबाजी में मग्न रहता था. काउंटी खेलने के बाद मेरे भीतर काफी ज्यादा आत्मविश्वास आ गया था.

 

सचिन ने खेला दांव


सकलैन ने आगे बताया कि, इस दौरान मैंने सचिन को पहला ओवर काफी ज्यादा टाइट डाला. और उन्हें स्लेज भी किया. मैंने अपशब्द भी कहे. इसके बाद वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि,  ‘साकी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम ऐसा करोगे.’सचिन से मुझसे कहा कि मुझे तुम इस तरह के इंसान नहीं लगते थे जो इस तरह के शब्द किसी के लिए बोलोगे. मुझे लगा कि तुम बहुत ही अच्छे इंसान हो. उनकी इस बात को सुनकर मैं हैरान रह गया और अगले 3 से 4 ओवरों तक मैं उनकी कही हुई बात को ही सोचता रहा.

 

सकलैन मुश्ताक ने आगे कहा कि, उन्होंने मुझसे जो कहा उससे मैं इतना प्रभावित हुआ कि इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, उन्होंने अपना काम कर दिया था. वह अगले चार पांच ओवर तक एक चौका लगा दे रहे थे. मैंने भी उनकी बल्लेबाजी का सम्मान किया लेकिन जब उन्होंने क्रीज से बाहर निकल कर मुझे चौका मारा तब मैं समझ पाया कि उन्होंने मेरे दिमाग से खेला. तब यह मेरे चेहरे पर एक थप्पड़ मारने जैसे लगा. हालांकि मैच के बाद जब मैं उनसे मिला तो मैंने सचिन से कहा कि आप बहुत चालाक खिलाड़ी हैं.

 

ये भी पढ़ें:

PSL 2023: पोलार्ड ने एक ओवर में ठोके 3 छक्के तो तिलमिला उठे शाहीन अफरीदी, बीच मैच में भिड़े, VIDEO

11 छक्के से 41 गेंद पर जड़ा तेज तर्रार शतक, कांप गया नेपाल, यूएई के बल्लेबाज ने कोहली- लारा को पीछे छोड़ काटा बवाल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share