किसी भी मैच में अगर गेंदबाज पर दबाव बन जाता है या फिर बैटर लगातार हमला बोलने लगता है तो बॉलर की लाइन लेंथ बिगड़ जाती है. इसका नतीजा ये रहता है कि गेंदबाज वाइड फेंकने लगता है. ऐसे में ये वाइड गेंदें गेंदबाजी टीम पर अंत में भारी पड़ती हैं. हर गेंदबाज यही चाहता है कि वो कभी भी ज्यादा एक्स्ट्रा न दे. लेकिन कई बार कुछ चीजें इनके हाथ में नहीं होतीं. ऐसे में हम आपके लिए साल 2025 में किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा वाइड गेंदें फेंकी, उसकी पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें हम आपको आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वाइड फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में बताएंगे.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने भारत को दी चेतावनी, जानिए आगामी सीरीज से पहले क्या कहा
आईपीएल में श्रीलंकाई गेंदबाज का खराब रिकॉर्ड
आईपीएल की बात करें तो साल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मथीषा पथिराना के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा वाइड गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड है. पथिराना ने एक आईपीएल सीजन में कुल 32 वाइड गेंदें फेंकी हैं. इस दौरान उन्होंने 10.13 की औसत से रन लुटाए जो किसी भी चेन्नई के गेंदबाज का सबसे खराब रिकॉर्ड है जिसने एक सीजन में 10 से ज्यादा मैच खेले हैं.
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा वाइड गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज
32 - मथीषा पथिराना (सीएसके) - 2025 (12 पारी)
31 - मथीषा पथिराना (सीएसके) - 2023 (11 पारी)
30 - प्रसिद्ध कृष्णा (आरआर) - 2022 (13 पारी)
28 - डेल स्टेन (आरसीबी) - 2010 (15 पारियां)
27 - मोहम्मद सिराज (आरसीबी) - 2023 (11 पारी)
अर्शदीप ने टी20 में लुटिया डुबोई
अर्शदीप सिंह की बात करें तो उन्होंने टी20 में बेहद खराब रिकॉर्ड पर अपना नाम उस वक्त दर्ज करा लिया जब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मुल्लांपुर के मैदान पर अर्शदीप ने एक ही ओवर में 7 वाइड गेंदें फेंक दी.
11वें ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह को क्विंटन डी कॉक ने छक्का मारा. इसके बाद अर्शदीप सिंह पर दबाव आ गया और उन्होंने एक ही ओवर में 7 वाइड गेंदें फेंक दी. वाइड के चलते उन्हें एक ओवर में कुल 18 रन पड़े. ये इतना ज्यादा लंबा ओवर था कि अर्शदीप सिंह संयुक्त रूप से अफगानिस्तान के नवीन उल हक के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने सबसे लंबा ओवर फेंका. नवीन ने ऐसा साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा किया था.
T20 World Cup 2026: ओमान की स्क्वॉड घोषित, भारत के खिलाफ फिफ्टी ठोकने वाला बाहर
ADVERTISEMENT










