ऑस्ट्रेलिया ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत को 9 रन से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है. भारत ने भी ग्रुप ए में अपने चारों मैच खेल लिए हैं, जिसमें दो जीत और दो हार के साथ उसके चार अंक है. भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जाने की चाबी अब पाकिस्तान के हाथों में है. सोमवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का आखिरी मैच खेला जाएगा और इस मैच के रिजल्ट पर ही भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में आगे का सफर निर्भर है.
ADVERTISEMENT
ग्रुप ए में अपने चार मैचों जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर से होगा. भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों के बराबर चार-चार अंक हैं, मगर नेट रन रेट (NRR) के मामले में भारत आगे है. हालांकि न्यूजीलैंड के पास अभी भी एक ग्रुप मैच बचा है. ऐसे में भारत का नेट रनरेट अहम साबित हो सकता है.
क्यों भारत को पाकिस्तान की जीत की जरूरत?
पाकिस्तान की टीम अगर न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारतीय टीम के बेहतर नेट रनरेट के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं यदि न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल कर लेती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और भारतीय टीम का सफर खत्म हो जाएगा. न्यूजीलैंड की जीत का अंतर कम भी होता है तो भी नुकसान टीम इंडिया को ही होगा. ऐसे में भारत के आगे का सफर पूरी तरह से पाकिस्तान की जीत पर टिक गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते भारत को 152 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में हरमनप्रीत की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और नौ रन से मुकाबला गंवा दिया. भारतीय टीम से सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत का ही बल्ला चला. उन्होंने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, जेमिमा रॉड्रिग्स एक बार फिर बुरी तरह से फेल रहीं. जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.