साल 2026 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा. इंग्लैंड की सरजमीं पर वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 12 जून से शुरू होगा और इसका फाइनल 5 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले महिला टीम इंडिया को बड़ी सौगात मिली और उनके सपोर्ट स्टाफ में अनुभवी स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच निकोलस ली को जोड़ा गया है. निकोलस अपना कार्यभार वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 सीजन की समाप्ति के बाद फरवरी माह से संभालेंगे.
ADVERTISEMENT
महिला टीम इंडिया में आया नया सदस्य
महिला टीम इंडिया ने साल 2025 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया इस साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगी. इसके लिए टीम के सपोर्ट स्टाफ में स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच के रूप में निकोलस ली को जोड़ा गया है. निकोलस 2012 से लेकर अब तक कई टीमों के साथ स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं.
निकोलस ली का कैसा है करियर ?
इंग्लैंड से आने वाले निकोलस ली कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके, लेकिन 13 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 490 रन दर्ज हैं. क्रिकेट से इतर उन्होंने स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच के रूप में अपना करियर बनाया. साल 2012 से 2016 तक वह ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में मुख्य स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रहे. इसके बाद 2016 से 2020 तक श्रीलंका की मेंस टीम, 2020 से 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच रह चुके हैं. इतना ही नहीं, हाल ही में वह आईएल टी20 लीग में गल्फ जायंट्स के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच थे. अब वह महिला टीम इंडिया के साथ काम करेंगे और उनके अनुभव से महिला खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे का कबसे होगा आगाज ?
महिला टीम इंडिया की खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएंगी. 15 फरवरी से 9 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में महिला टीम इंडिया तीन टी20, तीन वनडे मैच और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. इस दौरे से ही निकोलस ली अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. वहीं जून माह में इसी साल महिला टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
रोहित-विराट के बाद वनडे क्रिकेट के भविष्य पर अश्विन ने जताई चिंता, दिया ये बयान
भारत-पाकिस्तान के बीच 2026 में कितनी बार होगी क्रिकेट की जंग? जानें पूरा शेड्यूल
ADVERTISEMENT









