युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, धोनी से लेकर धनश्री तक के प्राइवेट चैट हुए लीक

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट हैक हो गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट हैक हो गया है. वहीं उनके प्राइवेट चैट को भी लीक कर दिया गया है. अकाउंट हैक करने के बाद सोशल मीडिया पर इसका ऐलान भी किया गया. युजवेंद्र चहल इस साल के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थें. ऐसे में राजस्थान ने ही चहल का अकाउंट हैक किया है. आईपीएल के दौरान चहल ने राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट हैक किया था जिसके बाद टीम ने अब जाकर बदला पूरा किया है.

 

हालांकि ये सबकुछ मजाक में हुआ और राजस्थान रॉयल्स ने जो भी तस्वीर डाली है वो फेक है. राजस्थान रॉयल्स ने कंप्यूटराइज्ड तस्वीर बनाई है जिससे चहल के साथ मजाक किया जा सके. तस्वीर में चहल की पत्नी धनश्री, संजू सैमसन, महेंद्र सिंह धोनी, जोस बटलर, भारतीय क्रिकेट टीम और रोहित शर्मा का के भी चैट्स दिख रहे हैं.

 

 

 

मैसेज हुए वायरल
बता दें कि मैसेज में धनश्री जहां चहल को ये कहते हुए दिख रही हैं कि तुम फिर हमारी वीडियो में आ गए. वहीं धोनी ने भी चहल की तारीफ की है. हालांकि रोहित का मैसेज सबसे मजेदार है. रोहित ने कहा है कि तुम अपना अकाउंट डिलीट कर दो.

 

बता दें कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हाल ही में ऋषभ पंत ने रोहित, सूर्य, अक्षर के साथ इंस्टाग्राम लाइव किया था जिसमें बीच में चहल भी आ गए थे. चहल के आते ही इंस्टा लाइव पर लोगों की तादाद बढ़ गई थी. इस लाइव को फैंस के जरिए काफी पसंद किया गया था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share