जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, अफगानिस्तान को घर में बुरी तरह धोया

ZIM vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने अपने घर में कमाल कर दिया और पारी व 73 रन की जीत से इतिहास रच दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Zimbabwe players after their Test win over Afghanistan

अफगानिस्तान पर टेस्ट मैच में जीत के बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी

Story Highlights:

अफगानिस्तान को मिली टेस्ट मैच में बुरी हार

जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

जिम्बाब्वे दौरे पर खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज रेड बॉल क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप निकले. जिसके चलते जिम्बाब्वे ने साल 1992 से जबसे टेस्ट नेशन का दर्जा मिला, उसके बाद से लेकर अभी तक की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी पारी और 73 रन से जीत दर्ज की. इससे पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पारी और 64 रन से साल 1995 में हराया था.

हरारे में कितने पर ढेर हुआ अफगानिस्तान ?

हरारे के मैदान में 20 अक्टूबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन ही अफगानिस्तान के बैटर पिच पर नहीं टिक सके. अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 127 रन पर ढेर हो गई और जिम्बाब्वे के लिए पांच विकेट हॉल ब्रैड इवान्स ने चटकाए. इसके बाद जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में सलामी बैटर बेन करन ने 256 गेंद में 15 चौके से 121 रन की शतकीय पारी खेलकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. जिससे जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 359 रन बनाए और दूसरी पारी में फिर बैटिंग करने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

जिम्बाब्वे ने कितने रन की लीड हासिल की थी ?

जिम्बाब्वे ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान के सामने 232 रन की लीड बना ली थी. इसके बाद दूसरी पारी में जब फिर से हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफ़गान टीम बैटिंग करने उतरी तो 159 रन ही बना सकी. इस बार जिम्बाब्वे के लिए पांच विकेट हॉल रिचर्ड नगारवा ने लिया. जिससे अफगान टीम उबर नहीं सकी और उसे जिम्बाब्वे के सामने बड़ी हार झेलनी पड़ी. जबकि दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने 33 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार पारी और रनों से जीत जबकि सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की. अफगानिस्तान से पहले जिम्बाब्वे ने पारी से पाकिस्तान और बांग्लादेश को टेस्ट में हराया था.

ये भी पढ़ें :- 

धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब विराट कोहली, एडिलेड के मैदान में बनाने होंगे बस इतने रन

विराट कोहली को लेकर रोहित के दोस्त नायर का विस्फोटक बयान, कहा -वो सिर्फ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share