इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जिम्बाब्वे की टीम को टेस्ट मैच के लिए अपने देश का दौरा करने पर फीस देगी. क्रिकेट की दुनिया में ऐसा पहली बार होगा. मॉर्डन एरा क्रिकेट में जिम्बाब्वे बाइलेटरल क्रिकेट में मेजबान देश से फीस पाने वाला पहला देश बन जाएगा. जिम्बाब्वे की टीम अगले साल समर में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने स्काइ स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की.
ADVERTISEMENT
दरअसल पिछले साल फाइनल वर्ल्ड पॉडकास्ट में गोल्ड ने ये सुझाव दिया गया था कि विभिन्न फुल मेंबर देशों द्वारा हासिल किए राजस्व में असमानता को दूर करने और टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए मिलकर कोशिश करने की जरूरत है. उसके बाद से गोल्ड ने गोल्ड ने एक समाधान की सिफारिश की. उनकी सिफारिश के अनुसार मेजबान बोर्ड उनके देश का दौरा करने वाली टीमों को शुल्क का भुगतान करें.
टेस्ट सीरीज में बिजी इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बिजी है. जिसे इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतकर अपने नाम कर लिया. दोनों के बीच बर्मिंघम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इंग्लैंड की कोशिश क्लीन स्वीप पर है. पहले दिन के खेल में वेस्टइंडीज ने 282 रन बनाए. जिसके बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक आठ ओवर में 38 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड के गस एटिंकसन ने 20 ओवर में 67 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं क्रिस वोक्स ने 18 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
'मैं ज्यादा इमोशनल नहीं होता', राहुल द्रविड़ का स्पेशल मैसेज सुन हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या बोल दिया? Video
ADVERTISEMENT