जिम्‍बाब्‍वे टीम को टेस्‍ट मैच के लिए दौरा करने पर इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड क्‍यों देगा फीस? क्रिकेट की दुनिया में पहली बार होगा ऐसा अनूठा काम

जिम्‍बाब्‍वे की टीम अगले साल एकमात्र टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड का दौरा करेगी और इस दौरे के लिए जिम्‍बाब्‍वे को इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड फीस देगा.  

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

रिचर्ड गोल्‍ड ने टूरिंग फीस की पुष्टि की

रिचर्ड गोल्‍ड ने टूरिंग फीस की पुष्टि की

Highlights:

जिम्‍बाब्‍वे को फीस देगा इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड

अगले साल इंग्‍लैंड का दौरा करेगी जिम्‍बाब्‍वे की टीम

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड जिम्‍बाब्‍वे की टीम को टेस्‍ट मैच के लिए अपने देश का दौरा करने पर फीस देगी. क्रिकेट की दुनिया में ऐसा पहली बार होगा. मॉर्डन एरा क्रिकेट में जिम्‍बाब्‍वे बाइलेटरल क्रिकेट में मेजबान देश से फीस पाने वाला पहला देश बन जाएगा. जिम्‍बाब्‍वे की टीम अगले साल समर में एकमात्र टेस्‍ट मैच के लिए इंग्‍लैंड का दौरा करेगी. इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्‍य कार्यकारी रिचर्ड गोल्‍ड ने स्‍काइ स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की.

 

दरअसल पिछले साल फाइनल वर्ल्‍ड पॉडकास्‍ट में गोल्‍ड ने ये सुझाव दिया गया था कि विभिन्न फुल मेंबर देशों द्वारा हासिल किए राजस्व में असमानता को दूर करने और टेस्ट क्रिकेट की क्‍वालिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए मिलकर कोशिश करने की जरूरत  है. उसके बाद से गोल्‍ड ने गोल्‍ड ने एक समाधान की सिफारिश की. उनकी सिफारिश के अनुसार मेजबान बोर्ड उनके देश का दौरा करने वाली टीमों को शुल्क का भुगतान करें.

 

टेस्‍ट सीरीज में बिजी इंग्‍लैंड

 

इंग्‍लैंड की टीम इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में बिजी है. जिसे इंग्‍लैंड ने शुरुआती दो टेस्‍ट मैच जीतकर अपने नाम कर लिया. दोनों के बीच बर्मिंघम में तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है और इंग्‍लैंड की कोशिश क्‍लीन स्‍वीप पर है. पहले दिन के खेल में वेस्‍टइंडीज ने 282 रन बनाए. जिसके बाद इंग्‍लैंड ने दिन का खेल खत्‍म होने तक आठ ओवर में 38 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. इंग्‍लैंड के गस एटिंकसन ने 20 ओवर में 67 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं क्रिस वोक्‍स ने 18 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

'मैं ज्यादा इमोशनल नहीं होता', राहुल द्रविड़ का स्‍पेशल मैसेज सुन हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या बोल दिया? Video

'आप स्‍क्‍वॉड में फिट खिलाड़ी...' राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा स्‍पेशल मैसेज, पूर्व कोच ने नए कोच को दी दिल जीतने वाली बात, Video

IND vs SL: 'तो अभी कर लेंगे पूरा...', गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दिया तगड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share