युवराज सिंह का 16 साल पुराना सबसे तेज टी20 फिफ्टी का भारतीय रिकॉर्ड टूटा, इस खिलाड़ी ने 11 गेंद में ठोका पचासा

टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड पिछले एक महीने में दो बार टूट गया. अब वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही भारतीय रिकॉर्ड भी युवी से छिन गया.

Profile

Shakti Shekhawat

आशुतोष शर्मा.

आशुतोष शर्मा.

Highlights:

युवराज सिंह का 12 गेंद में टी20 अर्धशतक ठोकने का भारतीय रिकॉर्ड 17 अक्टूबर को टूट गया.रेलवे के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 11 गेंद में पचासा ठोककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

युवराज सिंह का 12 गेंद में टी20 अर्धशतक ठोकने का भारतीय रिकॉर्ड 17 अक्टूबर को टूट गया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने यह कमाल किया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची में खेले गए मैच में 11 गेंद में ही अर्धशतक उड़ा दिया. युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंद में पचासा जड़ा था. इस पारी के दौरान उन्होंने लगातार छह छक्के लगाने का कमाल भी किया था. उनका रिकॉर्ड 16 साल तक रहा. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में भी युवी का रिकॉर्ड टूट चुका है. नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरे ने एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ नौ गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया था.

 

आशुतोष जब बैटिंग के लिए उतरे तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 131 रन था और पांच ओवर का खेल बाकी बचा था. इसके बाद उन्होंने 12 गेंद में आठ छक्कों व एक चौके से 53 रन की जबरदस्त पारी खेली. आशुतोष की स्ट्राइक रेट 441.66 की रही. वे फिफ्टी पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए. उनके आठ छक्के कवर्स, लॉन्ग ऑन, लॉन्ग ऑफ और स्क्वेयर लेग बाउंड्री की तरफ गए. इससे रेलवे ने आखिरी पांच ओवर्स में 115 रन जुटाए और पांच विकेट पर 246 रन का स्कोर खड़ा किया.

 

आशुतोष के नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी हो गया. एक दिन पहले ही यह कमाल सौरव चौहान ने अपने नाम किया था. गुजरात के बल्लेबाज ने अरुणाचल के खिलाफ 13 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी. इससे पहले 14 गेंद में मेघालय के अभय नेगी ने इस टूर्नामेंट में अर्धशतक लगा रखा था.

 

कैसा रहा है आशुतोष का करियर

 

25 साल के आशुतोष का यह 10वां टी20 मुकाबला था. वह पहले मध्य प्रदेश के लिए खेला करते थे. यहीं पर 2018 में उन्होंने टी20 डेब्यू किया था. आखिरी बार वे 2019 में इस फॉर्मेट में खेले थे. अब वे रेलवे में शामिल हो चुके हैं और यहां दो टी20 खेल चुके हैं. उन्होंने एमपी के लिए 2019 में एक लिस्ट ए मैच खेला था. अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कोई मैच नहीं है.

 

रेलवे को मिली बड़ी जीत

 

आशुतोष की पारी के अलावा रेलवे की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने शतक लगाया. उन्होंने 51 गेंद में नौ चौके व छह छक्के लगाते हुए नाबाद 103 रन की पारी खेली. यह उनके टी20 करियर का पहला शतक रहा. रेलवे के स्कोर के जवाब में अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज मजबूत जवाब नहीं दे पाए. टीम 119 रन पर सिमट गई. उसके लिए आयुष अवस्थी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. रेलवे की ओर से सुशील कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

 

ये भी पढ़ें

मोहम्मद रिजवान की टीम ने लिया ऐतिहासिक फैसला, दीपक चाहर की मदद करने वाली महिला क्रिकेटर को बनाया बॉलिंग कोच

World Cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत से हार के बाद पड़े बीमार, तीन को हुआ बुखार, ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले बढ़ी मुसीबत
World Cup 2023: इंग्लैंड को हराने वाली अफगानिस्तानी टीम के खिलाड़ी को मिली सजा, ICC ने अब बताया दिल्ली में ऐसा क्या हुआ था

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share