पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तांस ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आयरलैंड की कैथरीन डाल्टन को तेज गेंदबाजी कोच बनाया है. वह पीएसएल के इतिहास की पहली महिला कोच हैं. साथ ही पुरुष क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए पहली तेज गेंदबाजी कोच बनी हैं. मुल्तान सुल्तांस ने इससे पहले हिजाब जाहिद को टीम का जनरल मैनेजर बनाया था. वह इस लीग के इतिहास में किसी टीम की जनरल मैनेजर बनने वाली पहली महिला हैं. मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करते हैं. टीम ने 2021 में पहली और इकलौती बार पीएसएल का खिताब जीता है. पिछले दो सीजन से टीम उपविजेता रह रही है. डेविड मिलर, काइरन पोलार्ड, टिम डेविड, राइली रुसो, शान मसूद जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रहे हैं. पीएसएल का अगला सीजन 8 फरवरी से 24 मार्च 2024 के बीच खेला जाएगा.
डाल्टन ने ऑटिस गिब्सन की जगह ली है. गिब्सन का कोचिंग करियर काफी समृद्ध रहा है. वे साउथ अफ्रीका व वेस्ट इंडीज के मुख्य कोच और बांग्लादेश, इंग्लैंड के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. 30 साल की डाल्टन का जन्म इंग्लैंड में हुआ और 2015 में उन्होंने आयरलैंड की नागरिकता ले ली. यहां उन्होंने आयरिश टीम की ओर से चार वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वह पाकिस्तान के कई तेज गेंदबाजों के साथ काम कर चुकी हैं. इनमें मोहम्मद इलियास, समीन गुल और अरशद इकबाल शामिल हैं. इनके अलावा कई अंडर 19 खिलाड़ियों को भी उन्होंने कोचिंग दी.
चाहर की कर चुकी हैं मदद
डाल्टन ने भारत में अल्टीमेट पेस फाउंडेशन में भी काम किया है जहां पर दीपक चाहर ने उनसे मदद ली थी. इसके अलावा वह ब्रिटेन में नेशनल फास्ट बॉलिंग एकेडमी में मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. यहां पर वह आंद्रे नेल और इयान पॉन्ट के साथ काम कर चुकी हैं. उनके पास इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से लेवल 3 एडवांस्ड कोचिंग का सर्टिफिकेट है.
डाल्टन ने मुल्तान सुल्तांस से जुड़ने पर क्या कहा
डाल्टन ने मुल्तान सुल्तांस से जुड़ने को लेकर ESPNcricinfo को बताया, 'पहली दो यात्राओं में मैंने मुल्तान सुल्तांस के कुछ खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान में काम किया है. मैं आधिकारिक तौर पर पीएसएल में फ्रेंचाइज से जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं. पुरुषों की एक बड़ी टी20 फ्रेंचाइज के साथ महिला तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम करना उल्लेखनीय कदम है. मैं इस अवसर को लेकर विनम्र हूं और उम्मीद करती हूं कि अलग-अलग लेवल पर मेरे काम से अंतर दिखाई देगा.'
ये भी पढ़ें
World Cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत से हार के बाद पड़े बीमार, तीन को हुआ बुखार, ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले बढ़ी मुसीबत
World Cup 2023: इंग्लैंड को हराने वाली अफगानिस्तानी टीम के खिलाड़ी को मिली सजा, ICC ने अब बताया दिल्ली में ऐसा क्या हुआ था
केएल राहुल कैसे बने बॉलीवुड के अन्ना की बेटी के हमसफर , प्यार के परवान चढ़ने की कमाल की स्टोरी