अभिषेक शर्मा से सुपर ओवर में नहीं बना एक भी रन, हरियाणा ने एके-47 के कहर से जीता T20 मैच

SMAT 2025-26 : सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा ने युजवेंद्र चहल और ‘AK-47’ अंशुल कंबोज की घातक गेंदबाजी के दम पर सुपर ओवर में पंजाब को हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Abhishek Sharma of India

अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

SMAT 2025-26 : हरियाणा ने पंजाब को सुपर ओवर में हराया

SMAT 2025-26 : अभिषेक शर्मा से सुपर ओवर में नहीं बना एक भी रन

भारत में इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेली जा रही है. इसके ग्रुप-सी के दूसरे मैच में टीम इंडिया के तूफ़ानी ओपनर अभिषेक शर्मा के रहते पंजाब को हार झेलनी पड़ी. जबकि युजवेंद्र चहल और अंशुल कंबोज (जिन्हें फैंस एके-47 कहते हैं) की कहर गेंदबाजी से हरियाणा ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की. हरियाणा के लिए अंशुल कंबोज सुपर ओवर लेकर आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. जिससे पंजाब की टीम सुपर ओवर में सिर्फ एक रन बना सकी और हरियाणा ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.

हरियाणा के लिए किसका गरजा बल्ला ?

हैदराबाद के जिमखाना मैदान पर हरियाणा की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. उसके लिए सलामी बैटर और कप्तान अंकित कुमार ने 26 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 51 रन जबकि निशांत सिंधु ने 32 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से 61 रन की पारी खेली. इसके चलते हरियाणा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया. पंजाब के लिए तीन विकेट अश्विनी कुमार ने तो एक-एक विकेट अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और मयंक मार्कंडे ने चटकाए.

पंजाब के लिए फ्लॉप निकले कप्तान अभिषेक शर्मा

208 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब से स्टार बैटर अभिषेक शर्मा आये. लेकिन उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला और पांच गेंद में छह रन बनाकर चलते बने. जबकि नंबर तीन पर आने वाले अनमोलप्रीत सिंह ने 37 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के से 81 रन की धांसू पारी खेली. उनके अलावा अंत में सनवीर सिंह ने भी 16 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 30 रन नाबाद बनाए तो मैच टाई हो गया. पंजाब ने भी 20 ओवर में सात विकेट पर 207 रन का टोटल बनाया तो हरियाणा के लिए दो-दो विकेट चहल, कंबोज और जाखर ने झटके.

सुपर ओवर में अभिषेक शर्मा को क्या हुआ ?

सुपर ओवर में पंजाब को पहले खेलने का मौका मिला. उसके लिए अभिषेक शर्मा अंशुल कंबोज की पहली गेंद पर कैच आउट होकर चलते बने. जबकि इसके बाद रमनदीप सिंह ने सिंगल लिया तो तीसरी गेंद पर सनवीर भी आउट हो गए. जिससे कंबोज ने तीन गेंद में एक रन ही दिया और दो विकेट झटके. इसके जवाब में हरियाणा के लिए आने वाले निशांत सिंधु ने अश्विनी कुमार की पहली गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी. जिससे टूर्नामेंट के दूसरे मैच में हरियाणा को पहली जीत मिली तो पंजाब को पहली हार.

ये भी पढ़ें :- 

दीप्ति शर्मा ने 3.2 करोड़ की रकम मिलने के बाद तोड़ी चुप्पी,कहा - मैं यूपी से...

गौतम गंभीर पर एबी डिविलियर्स ने साधा निशाना, कहा - उनके जैसा इमोशनल कोच...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share