SMAT 2025: सुपर लीग की सभी आठ टीमें तय, जानिए किस ग्रुप में कौनसी टीम और कब-कहां होंगे मैच

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 8 दिसंबर को पूरे हो गए. इसके बाद एलिट लेवल पर 32 में से 24 टीमें बाहर हो गई और आठ टीमें सुपर लीग में गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

SMAT

Story Highlights:

झारखंड इकलौती ऐसी टीम रही जिसने ग्रुप स्टेज में कोई मैच नहीं गंवाया.

SMAT 2025 के सुपर लीग के मुकाबले 12 दिसंबर से खेले जाएंगे.

SMAT 2025 का फाइनल 18 दिसंबर को होना है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 8 दिसंबर को खत्म हो गए. इसके साथ ही सुपर लीग की आठ टीमें भी तय हो गई. कुछ टीमों ने 6 दिसंबर को छठे राउंड के मैचों के साथ ही आगे जगह बना ली थी. कुछ ने आखिरी राउंड के जरिए खाली पड़े स्थानों पर कब्जा किया. सुपर लीग में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं. अब 12 दिसंबर से इन टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. इनके बाद दोनों ग्रुप में जो टीम सबसे ऊपर रहेगी वह फाइनल खेलेगी. खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है.

IndiGo ने क्रिकेटर्स को मुसीबत में डाला, हर्षल का छूटा मैच, खिलाड़ी बसों से गए

SMAT 2025 की सुपर लीग में कौनसी टीम किस ग्रुप में शामिल

 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की सुपर लीग के लिए मुंबई, हैदराबाद, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र, मध्य प्रदेश, पंजाब और झारखंड ने क्वालीफाई किया. इन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में मुंबई, हैदराबाद, हरियाणा, राजस्थान को रखा गया है. आंध्र, मध्य प्रदेश, पंजाब और झारखंड की टीमें ग्रुप बी का हिस्सा है. सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप की बाकी सभी टीम से एक-एक बार खेलेगी यानी एक टीम के अधिकतम तीन मुकाबले यहां होंगे. जो सबसे ऊपर रहेगी वह फाइनल में जाएगी. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की सुपर लीग और फाइनल का शेड्यूल

मैच वेन्यू तारीख समय
आंध्र vs मध्य प्रदेश डीवाई पाटिल एकेडमी, पुणे 12 दिसंबर सुबह 9 बजे से
हरियाणा vs राजस्थान एमसीए क्रिकेट स्टेडियम, पुणे 12 दिसंबर सुबह 11 बजे से
पंजाब vs झारखंड डीवाई पाटिल एकेडमी, पुणे 12 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे से
मुंबई vs हैदराबाद एमसीए क्रिकेट स्टेडियम, पुणे 12 दिसंबर शाम 4.30 बजे से
मुंबई vs हरियाणा डीवाई पाटिल एकेडमी, पुणे 14 दिसंबर सुबह 9 बजे से
आंध्र vs पंजाब एमसीए क्रिकेट स्टेडियम, पुणे 14 दिसंबर सुबह 11 बजे से
हैदराबाद vs राजस्थान डीवाई पाटिल एकेडमी, पुणे 14 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे से
मध्य प्रदेश vs झारखंड एमसीए क्रिकेट स्टेडियम, पुणे 14 दिसंबर शाम 4.30 बजे से
मध्य प्रदेश vs पंजाब डीवाई पाटिल एकेडमी, पुणे 16 दिसंबर सुबह 9 बजे से
मुंबई vs राजस्थान एमसीए क्रिकेट स्टेडियम, पुणे 16 दिसंबर सुबह 11 बजे से
आंध्र vs झारखंड डीवाई पाटिल एकेडमी, पुणे 16 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे से
हैदराबाद vs हरियाणा एमसीए क्रिकेट स्टेडियम, पुणे 16 दिसंबर शाम 4.30 बजे से
फाइनल एमसीए क्रिकेट स्टेडियम, पुणे 18 दिसंबर शाम 4.30 बजे से

SMAT 2025: त्रिपुरा ने कर्नाटक का किया शिकार, सुपर ओवर में मारी बाजी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share