T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होते ही बांग्लादेश में भूचाल, बोर्ड के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

आईसीसी ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बाहर कर दिया है, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बोर्ड के डायरेक्टर इशतियाक सादिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 Bangladesh cricket Team

बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड कप से हुई बाहर (Photo: ITG)

Story Highlights:

आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर इशतियाक सादिक ने दिया इस्तीफा

आईसीसी द्वारा जैसे ही बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर का रास्ता दिखाया गया, उसके तुरंत बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इश्तियाक सादिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि सादिक ने अपने इस्तीफे की वजह बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और पारिवारिक कारण बताए हैं.

बांग्लादेश के डायरेक्टर ने क्या कहा?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर इश्तियाक सादिक ने इस्तीफा देते हुए कहा,

यह बात सच है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. मेरा मानना है कि मैं अपने परिवार और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं की वजह से गेम डेवलपमेंट जैसी इतनी बड़ी संस्था को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहा हूं. इस वजह से मुझे काफी अफसोस है कि मैं अपनी जॉब के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए मैंने यह फैसला लिया है. मुझे पूरा यकीन है कि मेरी जगह जो भी आएगा, वह इस पद की जिम्मेदारी को समझते हुए उसे बखूबी निभाएगा.

बांग्लादेश की क्या थी मांग?

बांग्लादेश की बात करें तो आईसीसी ने उसे भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया है. बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था. उनकी मांग थी कि बांग्लादेश भी अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की तरह श्रीलंका में खेले. हालांकि आईसीसी ने इस मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया, जिसके बाद बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा.

U19 World Cup: भारत की अब पाकिस्तान से टक्कर, सामने आया सुपर सिक्सेज का शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश में कैसे हुआ विवाद?

बीसीसीआई ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के मद्देनज़र आईपीएल 2026 सीज़न से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का फैसला लिया था. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया. बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बीसीसीआई के निर्देश पर उन्हें रिलीज़ करना पड़ा. इस फैसले को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पचा नहीं सकी और भारत में टीम नहीं भेजने की ज़िद पर अड़ गई. इसी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अंततः टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होना पड़ा.

T20WC 2026 से अगर पाकिस्तान ने लिया नाम वापस तो ये टीम करेगी रिप्लेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share