बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने 24 घंटे का समय दिया है. आईसीसी ने साफ कह दिया है कि बांग्लादेश को इस दौरान फाइनल फैसला करना होगा कि वो भारत आना चाहते हैं या नहीं. आईसीसी ने जानकारी दे दी है कि अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता है तो उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम को शामिल कर लिया जाएगा. लेकिन इस बीच बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल गुरुवार को बांग्लादेशी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान ये चर्चा होगी कि खिलाड़ी क्या चाहते हैं और सरकार का इस मामले पर क्या रुख है.
ADVERTISEMENT
अभिषेक- रिंकू के धमाके से भारत का टी20 सीरीज में जीत से आगाज
खिलाड़ी चाहते हैं खेलना
बता दें कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना चाहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है जिसका आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. बांग्लादेश का कहना है कि वो भारत नहीं आना चाहता है क्योंकि उनकी सिक्योरिटी को खतरा है. ऐसे में वो अपने मैच श्रीलंका में खेलना चाहते हैं.
आईसीसी वोटिंग में मिली हार
बता दें कि बांग्लादेश ने इस दौरान आईसीसी में इस मुद्दे को लेकर वोटिंग भी की. वोटिंग में बांग्लादेश को सिर्फ दो वोट मिले जबकि बाकी टीमों ने आईसीसी और भारत के पक्ष में वोट दिया.
बीसीबी के अध्यक्ष ने क्या कहा
बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा है कि, बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेना चाहती है. लेकिन इसके लिए आईसीसी को अपना दिमाग बदलना होगा और बांग्लादेश के ग्रुप सी के मैच भारत से बाहर कराने होंगे. मैं यहां किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा हूं. कौन नहीं चाहता कि वो वर्ल्ड कप खेले. हम यहां आईसीसी की प्रेस रिलीज पर कुछ नहीं कहना चाहते. हमारी आईसीसी से मीटिंग हुई और हमने आईसीसी को अपनी बातें समझाईं. बता दें कि इस्लाम यहां ये भी कह चुके हैं कि उन्हें थोड़ा समय चाहिए जिससे वो अपनी सरकार के पास जाकर अपनी बातें समझा पाएं.
बता दें कि अगर बांग्लादेश ने कल अपनी मीटिंग के बाद ये फैसला लिया कि वो भारत नहीं आएंगे तो आईसीसी एक प्रेस रिलीज के जरिए ये साफ कर देगा कि स्कॉटलैंड की टीम बांग्लादेश को रिप्लेस करेगी.
ADVERTISEMENT










