इंग्लैंड के क्रिकेटर्स पर T20 वर्ल्ड कप से पहले लगी पाबंदी, इतने बजे तक होटल लौटना होगा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हालिया न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों के जमकर शराब पीने के मामले सामने आए थे. हैरी ब्रूक पर तो पब के बाहर बाउंसर से झगड़ा करने पर जुर्माना भी लगाया गया था. इंग्लिश बोर्ड इस तरह की घटनाओं से अब बचना चाहता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के टी20 और वनडे कप्तान हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

इंग्लिश खिलाड़ियों को मौखिक तौर पर पाबंदियों के बारे में बता दिया गया है.

इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका का दौरा करना है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कड़े नियम लागू हो गए. हैरी ब्रूक की कप्तानी में श्रीलंका दौरे और फिर आईसीसी इवेंट में खेलने के लिए आने वाली इंग्लिश टीम पर बोर्ड ने पाबंदी की है. इसके तहत खिलाड़ियों के लिए टीम होटल पहुंचने की समयसीमा लागू की गई. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज और इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लिश खिलाड़ियों की लेट नाइट पार्टियों और शराबखोरी की घटनाएं सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है.

रेलवे स्टेशन पर सोया, रोज खेली 5000 गेंद, भारत के नए स्टार बल्लेबाज की कहानी

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लिश बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर नियम जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन इंग्लिश टीम के कोलंबो पहुंचने पर टीम को मौखिक तौर पर उनकी जिम्मेदारियों और बर्ताव को लेकर सतर्क किया गया. एक निर्देश टीम को यह दिया गया कि खिलाड़ियों को रात में 12 बजे से पहले टीम होटल पहुंचना होगा. किसी कारण से अगर बाहर रहना पड़ता है तो उसके बारे में पहले बताना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिर बोर्ड की कार्रवाई का सामना करना होगा.

स्ट्रॉस लाए थे ऐसे नियम, स्टोक्स-मैक्कलम ने हटाए

 

इंग्लिश टीम पर पहले भी इस तरह की पाबंदी हुआ करती थी. एंड्रयू स्ट्रॉस जब इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर थे तब उन्होंने ऐसे नियम लागू किए थे. लेकिन बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम के टेस्ट टीम का जिम्मा संभालने के बाद इस पाबंदी को हटा दिया गया.

इंग्लैंड की श्रीलंका से कब से कब तक है सीरीज

 

इंग्लिश टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के साथ तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके लिए इंग्लिश खिलाड़ी 18 जनवरी को रवाना हुए. यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी और 3 फरवरी तक चलेगी.

इंग्लिश टीम की शराबखोरी के मामले आए थे सामने

 

इंग्लिश टीम के न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त शराब पीने के कई मामले सामने आए थे. इस दौरान नशे में धुत्त बेन डकेट का वीडियो सामने आया था. उनके अलावा पर्थ में इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों के जमकर शराब पीने की खबरें आई थी. ब्रूक पर न्यूजीलैंड दौरे पर शराब पीने और बाउंसर से झगड़ा करने पर 30 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया गया था.

बांग्लादेश अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटा तो किस टीम को मिलेगी उसकी जगह?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share