इशान किशन के चलते कैसे BCCI को पलटना पड़ा अपना फैसला, इन दो खिलाड़ियों को पछाड़ वर्ल्ड कप टीम में ली एंट्री

सुनील गावस्कर ने इशान किशन की तारीफ करते हुए कहा कि, उनकी मेहनत रंग लाई. इशान के चलते ही बीसीसीआई ने अब डोमेस्टिक क्रिकेट में ध्यान देना शुरू कर दिया है. इशान किशन की टीम के भीतर एंट्री हुई तो शुभमन गिल और जितेश शर्मा का टीम से पत्ता कट गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप मैच के दौरान इशान किशन (photo: getty)

Story Highlights:

इशान किशन की गावस्कर ने तारीफ की है

गावस्कर ने कहा कि इशान की बदौलत बोर्ड अब डोमेस्टिक पर ध्यान दे रही है

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर को लगता है कि 2026 टी20 विश्व कप की टीम में इशान किशन की चुनौती से बीसीसीआई का नजरिया बदलता दिख रहा है. अब सिर्फ आईपीएल ही नहीं, घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन भी चयन में अहम भूमिका निभा रहा है. इशान पिछले दो साल से ज्यादा समय तक भारतीय टीम से बाहर थे और इसी दौरान उन्होंने घरेलू सर्किट में जमकर मेहनत की.

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 भारतीय धुरंधर, जानें नाम

इशान का डोमेस्टिक में हल्ला बोल

झारखंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का आईपीएल 2025 ज्यादा अच्छा नहीं रहा. शुरुआत में शतक जरूर जड़ा था, लेकिन बाकी सीजन फीका ही गुजरा. हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने कमाल कर दिया. पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इशान ने 10 मैचों में 517 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 57.44 की रही और स्ट्राइक रेट 197.32 का. फाइनल में हरियाणा के खिलाफ मैच जिताने वाला शतक भी इसी में शामिल था. इस प्रदर्शन ने उन्हें फिर से चयन की दौड़ में ला दिया.

गिल- जितेश से आगे निकले इशान

आखिरकार इशान की मेहनत रंग लाई. वे शुभमन गिल और जितेश शर्मा को पीछे छोड़कर अगले साल होने वाले विश्व कप की मुख्य टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि वे इशान जैसे खिलाड़ी की वापसी देखकर बहुत खुश हैं, जो इतने लंबे समय तक बाहर बैठा था. “जो खिलाड़ी अच्छा खेल रहा हो, उसे चुनना चाहिए. इशान पहले भी टीम में खेल चुके हैं और उन्होंने दिखाया है कि वे कर सकते हैं. ये बड़ी बात है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी फॉर्म साबित करती है कि चयन का आधार सिर्फ आईपीएल नहीं, घरेलू क्रिकेट भी होना चाहिए. मैं उनके लिए सच में बहुत खुश हूं. दो साल से ज्यादा टीम से बाहर थे, लेकिन शानदार वापसी की. कप्तान बनाकर झारखंड को खिताब जिताया.”

जितेश के लिए गावस्कर का दिल भर आया

गावस्कर को जितेश शर्मा के टीम से बाहर होने पर काफी अफसोस है. उन्होंने जितेश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. यहां तक कि डीआरएस के फैसलों में कप्तान की मदद करने के मामले में एमएस धोनी के बाद शायद वही सबसे अच्छे थे. गावस्कर ने जितेश को सलाह दी कि इशान वाला रास्ता अपनाओ. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेलते रहो, वापसी अपने आप हो जाएगी. गावस्कर ने कहा कि, “जितेश शर्मा के लिए मन दुखी होता है. उन्होंने तो कुछ गलत किया ही नहीं. जो मौके मिले, उनमें बहुत अच्छी विकेटकीपिंग की. धोनी के बाद स्टंप्स के पीछे से डीआरएस में कप्तान को सबसे सही सलाह देने वाले शायद वही थे. उनके लिए ये मुश्किल समय है, लेकिन वे अभी युवा हैं. बस घरेलू क्रिकेट में वापस जाकर लगातार अच्छा खेलते रहें.”

इस खिलाड़ी के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने से उदास हैं सुनील गावस्कर, जानें नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share