आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के खेलने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. आईसीसी ने अपनी एक टीम बांग्लादेश भेजने का फैसला किया था. इसके बाद अब आज ही यह फैसला आ सकता है कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगी या नहीं. वहीं स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकती है और उनकी अंतरिम सरकार शायद अपने फैसले से पीछे हटने वाली नहीं है.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश की सरकार जिद पर अड़ी
बीसीसीआई द्वारा बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को आईपीएल 2026 सीजन से बाहर किए जाने के बाद से ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है कि वह बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं भेजेगी. इसके बाद बांग्लादेश ने आईसीसी को पत्र भी लिखा, लेकिन आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया. पत्र में मांग की गई थी कि बांग्लादेश अपने सभी मैच भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान की तरह श्रीलंका में खेले.
कब आएगा फैसला ?
आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करने के लिए अपने अधिकारियों की एक टीम भी बांग्लादेश भेजी थी. इसके बाद अब माना जा रहा है कि आईसीसी को कोई शुभ संकेत नहीं मिले हैं. अगर आईसीसी बांग्लादेश की मांग को नहीं मानती है, तो उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर रह सकती है. ऐसे में आईसीसी जल्द ही अपना फैसला सुना सकती है और 21 जनवरी की शाम तक इस मामले में बड़ा फैसला सबके सामने आ सकता है.
पाकिस्तानी गेंदबाज की बांग्लादेश में फजीहत, 1 गेंद 6 रन के रोमांच में क्या हुआ?
मुस्तफिजुर रहमान को कितनी रकम मिली ?
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के चलते बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया था. बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए 9.20 करोड़ रुपये में बिकने वाले मुस्तफिज़ुर रहमान को बाहर कर दिया, जिसे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश की बेइज्जती करार दिया. इसके चलते बांग्लादेश सरकार ने मांग रखी कि पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भी सभी मैच श्रीलंका में कराए जाएं, लेकिन आईसीसी के इस मांग का समर्थन करने की संभावना बेहद कम है.
विराट कोहली से सात दिन में मिचेल ने छीनी बादशाहत, रोहित को भी हुआ नुकसान
ADVERTISEMENT










