सूर्यकुमार यादव या फिर अभिषेक शर्मा नहीं, एबी डिविलियर्स ने बताया उस भारतीय खिलाड़ी का नाम जिससे डरती हैं विरोधी टीमें

एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि, पंड्या इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे विरोधी टीमें डरती हैं क्योंकि पंड्या अपने खेल से गेम पलट सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते हार्दिक पंड्या(photo: getty)

Story Highlights:

एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या पर बड़ा बयान दिया है

डिविलियर्स ने कहा कि पंड्या इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे विरोधी टीमें डरती हैं

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बहुत तारीफ की है. उन्होंने हार्दिक को आने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया. अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की स्क्वॉड के बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने टीम पर बड़ा बयान दिया है.

NZ के खिलाफ ODI सीरीज के लिए पंत का चयन टीम के भीतर कैसे हुआ, सच्चाई आई सामने

हार्दिक पंड्या सबसे खास हैं: एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स ने कहा कि, “टीम में बहुत से खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं. ये सभी टीम का संतुलन आसानी से बदल सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “ओपनिंग में अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर संजू सैमसन हैं. यहां ऋषभ पंत नहीं हैं, शुभमन गिल नहीं, यशस्वी जायसवाल नहीं, जितेश शर्मा भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. ये दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी हैं जो टीम से बाहर रह गए.” हालांकि, एबी डिविलियर्स ने साफ कहा कि हार्दिक पंड्या सबसे खास हैं. उन्होंने कहा, “हार्दिक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे. वे बल्ले और गेंद से मैच जिता सकते हैं. किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी खेल सकते हैं.”

पंड्या से डरती हैं विरोधी टीमें

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने हार्दिक के विरोधी टीम पर असर के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “जब हार्दिक बल्लेबाजी करने आते हैं तो विरोधी टीम को लगता है कि उन्हें जल्दी आउट करना होगा, वरना तीन-चार ओवर खेल गए तो मैच हार जाएंगे.” डिविलियर्स ने आगे कहा कि, गेंद हाथ में आने पर भी ऐसा ही लगता है. जैसे उनके हाथ में जादू है और वे साझेदारी तोड़ सकते हैं.”

हार्दिक ने हाल में क्या किया?

हार्दिक पंड्या की हाल की प्रदर्शन ने उनकी अच्छी छवि को और मजबूत किया है. घरेलू सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपनी पहली लिस्ट ए सेंचुरी बनाई. बड़ौदा के लिए विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 92 गेंदों पर 133 रन बनाए. इसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल थे. एक ओवर में उन्होंने 34 रन बनाए, जिसमें लगातार पांच छक्के और आखिरी गेंद पर चौका मारा. हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. तीन पारियों में उन्होंने 142 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 71 का रहा और स्ट्राइक रेट 186.84 का. इसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे.

WPL में इस भारतीय कप्तान ने जीते हैं सर्वाधिक मैच, जानिए पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share