पाकिस्तान के 'बॉयकॉट' ड्रामे की खुली पोल, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उठाया ये बड़ा कदम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान के रुख में बड़ा यू-टर्न देखने को मिला. पहले बांग्लादेश के समर्थन में टूर्नामेंट के बॉयकॉट के संकेत देने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब वर्ल्ड कप खेलने की पूरी तैयारी कर ली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Players of Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका में होगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने दिए थे बॉयकॉट के संकेत

T20 World Cup 2026 : भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से जब बांग्लादेश की टीम को बाहर किया गया, उसके बाद पाकिस्तान की टीम ने भी बांग्लादेश का साथ देने का संकेत दिया था और इस टूर्नामेंट के बहिष्कार (बॉयकॉट) की बात रखी थी. लेकिन तमाम अटकलों के बीच पाकिस्तान ने जहां पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया, वहीं अब इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फ्लाइट टिकट भी बुक कर ली है.

बांग्लादेश के बाहर होने से पाकिस्तान को लगी मिर्ची 


आईसीसी द्वारा तमाम समझाने के बावजूद जब बांग्लादेश को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया गया, तो इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान के भी टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने के संकेत दिए थे. इसके बाद रिपोर्ट्स सामने आईं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार कर सकती है.

पाकिस्तान ने अब क्या किया ?

पाकिस्तान के बॉयकॉट को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं. इसी बीच अब यह सामने आया है कि पाकिस्तान ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी फ्लाइट टिकट बुक कर ली हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के कोलंबो जाने के लिए टीम के सभी सदस्यों की टिकट बुक कराई है. टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ एयर श्रीलंका की फ्लाइट से लाहौर से रवाना होगी. इसकी जानकारी टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के हवाले से मिली है.

शिवम दुबे की बैटिंग में कैसे आया बदलाव, बैटर ने खुद किया खुलासा

पाकिस्तान कहां खेलेगी मुकाबले ?


बता दें कि 7 फरवरी से शुरू होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी और अगर वह सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उसका यह अहम मुकाबला भी श्रीलंका में ही आयोजित किया जाएगा.

पाकिस्तान का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल:-

तारीख  मैच स्थान
07 फरवरी 2026, 11:00 AM पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड सिंघली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड, कोलंबो
10 फरवरी 2026, 07:00 PM पाकिस्तान बनाम यूएसए सिंघली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड, कोलंबो
15 फरवरी 2026, 07:00 PM भारत बनाम पाकिस्तान आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो
18 फरवरी 2026, 03:00 PM पाकिस्तान बनाम नामीबिया सिंघली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड, कोलंबो

T20 वर्ल्ड कप 2026 में शतक ठोकेंगे संजू सैमसन, सुरेश रैना ने क्यों कहा ऐसा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share