T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत से नहीं खेलेगा पाकिस्तान! PCB का नया पैंतरा, इस दिन होगा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर फैसले को इस महीने के अंत तक के लिए टाल दिया है. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शाहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में 15 फरवरी को मैच है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

पाकिस्तानी बोर्ड ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर नया शिगूफा छेड़ा.

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि उनकी टीम का टूर्नामेंट में खेलना सरकार पर निर्भर है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर फैसले को इस सप्ताह के अंत तक टाल दिया है. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री शाहबाज नदीम के साथ बात की. फिर बताया कि शुक्रवार (30 जनवरी) या सोमवार (2 फरवरी) तक इस बारे में फैसला कर लिया जाएगा. बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर नकवी ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. इस बारे में निर्णय प्रधानमंत्री से बात करने के बाद होगा.

BCCI ने पाकिस्तान को बांग्लादेश को उकसाने पर हड़काया, जानिए क्या कहा

इस बीच पाकिस्तान मीडिया में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ मुकाबले को छोड़ सकता है. वह बांग्लादेश के समर्थन में मैच खेलने नहीं उतरेगा. रिपोर्ट्स में कहा गया कि पीसीबी इस तरह के विकल्प पर विचार कर रहा है. वह इस तरह के कदम के जरिए अपना विरोध जताएगा. पीसीबी का विचार है कि भारत के साथ नहीं खेलने से आईसीसी को वित्तीय नुकसान होगा.

एक जगह यह भी लिखा गया कि पाकिस्तानी टीम 15 फरवरी को भारत के साथ कोलंबो में होने वाले मैच में काली पट्टी बांधकर उतर सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

नकवी ने शाहबाज शरीफ से की मुलाकात

 

पीसीबी चेयरमैन नकवी ने 26 जनवरी को शरीफ से मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री को पूरे मामले के बारे में बताया गया. आईसीसी की तरफ से लिए गए फैसले के जवाब में संभावित कदमों पर भी चर्चा हुई. 

ICC ने बांग्लादेश को निकाला तो पाकिस्तान बीच में कूदा

 

आईसीसी ने बांग्लादेश को भारत में अपने मैच खेलने से इनकार करने और श्रीलंका में शिफ्ट करने की जिद पर अड़े रहने के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया. इसके बाद पाकिस्तान इस मसले में कूद पड़ा. उसकी तरफ से शिगूफा छेड़ा गया कि सरकार से मंजूरी मिलने पर ही पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी. वैसे पीसीबी ने पिछले साल बीसीसीआई और आईसीसी के साथ समझौता किया था कि वह अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगा. इसके तहत पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में रखे गए. इसी तरह से भारत ने साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली और सारे मुकाबले में दुबई में रखे गए थे.

पाकिस्तान की इस पैंतरेबाजी पर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया. हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जरूर कहा कि पीसीबी ने बांग्लादेश बोर्ड को गुमराह किया. उसने भारत में नहीं खेलने को लेकर उकसाया.

Ranji Trophy: पडिक्कल बने कप्तान, राहुल शामिल, कर्नाटक स्क्वॉड में बदलाव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share