संजू सैमसन के लिए पिछले कुछ महीने ज्यादा अच्छे नहीं रहे. सैमसन टीम इंडिया में रहने के बावजूद भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे और लगातार बेंच पर बैठ रहे थे. टी20 टीम में ओपनर के तौर पर वो कुछ गलत नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर भी 2025 एशिया कप के लिए शुभमन गिल को उनकी जगह ले लिया गया. गिल को उप-कप्तान भी बना दिया गया, जिससे वो लंबे समय तक टीम से बाहर होना मुश्किल हो गया.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल को सुनील गावस्कर ने क्यों दी नजर उतरवाने की सलाह
सैमसन के साथ हुआ एक्सपेरिमेंट
संजू को मिडिल ऑर्डर में भेज दिया गया. कभी नंबर 3, कभी 4. उन्हें हमेशा जगह बदल-बदल कर बैटिंग करनी पड़ी. इससे उनके रन बनने बंद हो गए और आखिरकार उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया. उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिल गया. फिर शुक्रवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच में शुभमन गिल फॉर्म में नहीं थे और चोट भी लग गई. संजू को रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 37 रन ठोक दिए.
गिल ड्रॉप, सैमसन की एंट्री
अगले ही दिन, यानी शनिवार को, 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित हुई. इसमें न गिल थे, न जितेश. संजू फिर से पहले नंबर के ओपनर बन गए. शायद संजू का शांत रहना ही उनके काम आया. शुक्रवार को मैच के बाद जियोस्टार के एक्सपर्ट्स ने उनसे पूछा कि गिल से जगह गंवाने का कैसा लगा. संजू ने मुस्कुराते हुए कहा, “टीम का माहौल सबसे जरूरी है क्योंकि बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है. मैं सिस्टम में काफी समय से हूं, मुझे पता है कि वो क्या करने की कोशिश कर रहे थे. लीडरशिप ग्रुप क्या चाहता है, वो भी समझता हूं क्योंकि मेरा अनुभव अच्छा है. गौतम गंभीर सर और सूर्यकुमार यादव से मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है, बातचीत खुली हुई रहती है.”
क्या फिर ओपनिंग करेंगे संजू?
फिर इरफान पठान ने उनसे मजाक में पूछ लिया कि वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में क्या वो फिर ओपनिंग करेंगे? संजू हंसते हुए बोले, “भैया, आप ही करा दो ओपनिंग, मैं क्या बोलूं यार. ऐसे सवाल नहीं पूछने चाहिए इरफान भाई.” उस वक्त शायद इरफान को नहीं पता था, लेकिन संजू न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज में फिर से ओपनिंग करने वाले हैं. टीम में इशान किशन को भी जगह मिली है, जो मौके की ताक में बैठा है. संजू अब इन पांच मैचों में अच्छा करके अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
गिल को क्यों किया गया टीम से बाहर और इशान की कैसी हुई एंट्री, सूर्य ने दिया जवाब
ADVERTISEMENT










