स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में तो जगह मिल गई, मगर सामने खड़ी हुई ये सबसे बड़ी परेशानी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को रिप्लेस करने वाली स्कॉटलैंड टीम समय पर वीजा मिलने की उम्मीद कर दी है. टीम में एक ख‍िलाड़ी पाकिस्तान मूल का भी है, जिसे वीजा में देरी हो सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को रिप्लेस किया है. (PC: Getty)

Story Highlights:

स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को रिप्लेस किया है.

स्कॉटलैंड ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है.

स्कॉटलैंड भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा. बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद स्कॉटलैंड को ऐन वक्त पर टूर्नामेंट में एंट्री मिली. उसने मंगलवार को स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया और अपनी तैयारी में भी तेजी ला दी है. पिछले 48 घंटों से स्कॉटलैंड बोर्ड में टूर्नामेंट को लेकर खलबली मची हुई है. ऐन वक्त पर एंट्री मिलने के कारण टीम के सामने सबसे बड़ी परेशानी भी खड़ी हो गई है और वो परेशानी है वीजा को लेकर. हालांकि क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रुडी लिंडब्लेड को भरोसा है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए समय पर वीजा मिल जाएगा. 

केएल राहुल का संन्यास को लेकर विस्फोटक बयान, बोले- इसे खींचने का कोई मतलब नहीं

स्कॉटलैंड सात फरवरी को कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. स्कॉटलैंड की टीम में पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज सफयान शरीफ भी शामिल हैं. भारतीय वीजा के लिए आवेदन करने वाले पाकिस्तानी मूल के वीजा की अधिक गहन जांच की जाती है, जिसके कारण प्रक्रिया में ज्यादा समय लगता है. 


जल्द से जल्द भारत पहुंचने की कोशिश

क्रिकइन्फो के अनुसार लिंडब्लैड ने कहा कि हम सभी आईसीसी के साथ मिलकर इसे जल्द सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वीजा का मामला हमेशा थोड़ा अनिश्चित होता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास तीन दिन हैं या 45 दिन. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 48 घंटों में हमारा पूरा ध्यान इसी बात पर रहा है. खिलाड़ियों के वीजा की प्रक्रिया पूरी करना ताकि वे खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हों. वे सभी अपने वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं और हम जितनी जल्दी हो सके भारत पहुंच जाएंगे. इसमें अब केवल कुछ समय की बात है. 

सात साल की उम्र में चले गए थे स्कॉटलैंड

शरीफ का जन्म हडर्सफील्ड में एक पाकिस्तानी पिता और एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी मां के घर हुआ था. वह सात साल की उम्र में स्कॉटलैंड चले गए थे. लिंडब्लेड ने कहा कि आईसीसी हमें केवल उन्हीं चीजों के बारे में आश्वासन दे सकता है जिन पर उनका नियंत्रण है. हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जाहिर है कि वे बीसीसीआई और वहां के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि हमें वह सभी सहयोग मिले जिसकी हमें जरूरत है. 

स्कॉटलैंड के सीनियर अधिकारी स्टीव स्नेल ने कहा कि वह बीसीसीआई से हरसंभव हो सहयोग मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल किए जाने के बाद उसका वहां न पहुंच पाना किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. 

T20 World Cup विनर ने किया संन्यास का ऐलान, 17 साल के शानदार करियर को कहा अलविदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share