भारत और बांग्लादेश के बीच मुद्दा लगातार गरम होता जा रहा है. बीसीसीआई ने जब से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का फैसला किया है, उसके बाद से अब तक दोनों बोर्डों के बीच विवाद बढ़ता चला गया है और इसमें आईसीसी भी शामिल हो गई है. बांग्लादेश की सरकार बीसीसीआई के फैसले से इतनी खफा है कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेजना चाहती. इसी बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताते हुए समझदारी से काम लेने की सलाह दी है.
ADVERTISEMENT
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताया
बांग्लादेश के लिए 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले तमीम इकबाल ने अपने देश के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को सलाह देते हुए क्रिकबज से बातचीत में कहा,
सबसे पहले तो हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक इंडिपेंडेंट बॉडी (स्वतंत्र संस्था) मानते हैं. बेशक सरकार एक बड़ा रोल निभाती है, लेकिन अगर हम बीसीबी को एक स्वतंत्र संस्था कहते हैं, तो फिर उसे अपने फैसले लेने का अधिकार होना चाहिए. अगर बोर्ड को कोई चीज सही लगती है, तो उसे वही फैसला करना चाहिए. लोगों की राय या बाहरी दबाव में आकर कोई कदम नहीं उठाना चाहिए. ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए, जिससे आने वाले सालों में समस्याओं का सामना करना पड़े. क्योंकि आज लिया गया फैसला अगले 10 सालों तक असर डाल सकता है. इसलिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों और बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी स्टैंड लेना चाहिए.
विजय हजारे के पहले 6 राउंड के 112 मैचों में लगे 108 शतक, बल्लेबाजों का बजा डंका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तमीम की चिंता
तमीम इकबाल ने आगे टी20 वर्ल्ड कप 2026 और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर कहा,
मेरे हिसाब से यह खिलाड़ियों के लिए काफी कठिन समय है. उन्हें नहीं पता कि आने वाले भविष्य में उनके लिए क्या होगा. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि आखिरी फैसला जो भी हो, उसमें बांग्लादेश क्रिकेट के हितों को बाकी सभी चीजों से ऊपर रखा जाए और फैसला लेने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य पर गंभीरता से विचार किया जाए.
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्यों शुरू हुआ विवाद?
बता दें कि बीसीसीआई ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के चलते मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 सीजन से बाहर कर दिया है. इसके बाद से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बीसीसीआई से नाराज है और आईसीसी से अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग कर रही है. हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को खारिज कर दिया, जिसके बाद बांग्लादेश ने दोबारा आईसीसी को पत्र लिखा है. अब देखना होगा कि 7 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को लेकर क्या फैसला लिया जाता है.
ICC ने बांग्लादेश की मांग को ठुकराया, T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जारी विवाद
ADVERTISEMENT










