Ashes 2023: 41 साल का खिलाड़ी, 4 टेस्ट में महज 5 विकेट फिर भी संन्यास से इनकार, कहा- मैंने खराब बॉलिंग नहीं की

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) अभी रिटायर होने की सोच भी नहीं रहे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) अभी रिटायर होने की सोच भी नहीं रहे. उनका कहना है कि क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. उनका बयान एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद आया. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके एंडरसन रविवार (30 जुलाई) को 41 साल के हो जाएंगे. वे वर्तमान में चल रही एशेज सीरीज में छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. अभी तक केवल पांच विकेट उनके नाम हैं. लेकिन यह इंग्लिश तेज गेंदबाज मानता है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की.

 

उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है. मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं. जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी नहीं करने वाला. अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं.'

एंडरसन ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल मार्श का विकेट लिया. उनकी बॉलिंग की तारीफ हुई लेकिन वे एक ही कामयाबी हासिल कर सके. उन्होंने कहा, 'आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी सीरीज में नहीं आए लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है. वैसे मेरे पास टीम के लिए कुछ करने का एक और मौका है. मैंने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा. ऐसा लगा कि मैंने बल्लेबाजों को आगे आकर डिफेंस करने से रोका, पूरे करियर में मैं यही करता रहा हूं. ’

 

एंडरसन ने रचा इतिहास

 

पहले दो टेस्ट में एंडरसन को विकेट से कोई मदद नहीं मिली थी. एजबेस्टन में वे एक और लॉर्ड्स में दो विकेट ले सके. इन दोनों टेस्ट में इंग्लैंड को शिकस्त मिली. तीसरे टेस्ट में उन्हें बाहर बैठा दिया गया. इसमें इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की. दी ओवल में पांचवें टेस्ट में एंडरसन ने इंग्लैंड की ओर से बॉलिंग की शुरुआत कर इतिहास रचा. वे 1925 में जॉनी डगलस के बाद इंग्लैंड की ओर से बॉलिंग की शुरुआत करने वाले सबसे उम्रदराज बॉलर बने.

 

एशेज के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज के 30 पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है. लेकिन पिछले तीन-चार साल में मैंने अच्छी गेंदबाजी की है. मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं. संख्या, विकेट, चयन यह सब अलग मामले हैं. अगर स्टोक्सी (बेन स्टोक्स) और बैज (ब्रेंडन मैक्कलम) कहते हैं कि जितने अपेक्षा थी उतने विकेट नहीं मिले तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.'

 

ये भी पढ़ें

यूसुफ पठान ने 40 साल की उम्र में गेंदबाजों पर ढाया जुल्म, 26 गेंद में 8 छक्के-5 चौके उड़ाकर ठोके 80 रन, Video में देखिए धुआंधार बैटिंग
Ashes 2023 में नया बवाल! स्टीव स्मिथ का बल्ला क्रीज से बाहर, थ्रो स्टंप्स से लगा फिर भी रन आउट नहीं, जानिए क्यों

बड़ी खबर: 2024 T20 World Cup Schedule पर आया अपडेट, इन तारीखों के बीच होंगे मैच, 20 में से 15 टीमें फाइनल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share