Stuart Broad : 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया वो करिश्मा, जो अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका

इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Egnland vs Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) के 5वें टेस्ट मैच के बीच में धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Borad) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला था. जिसके बाद वह इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में आखिरी बार गेंदबाजी कर रहे थे. ब्रॉड ने अपने करियर की अंतिम गेंद को विकेट के रूप में समाप्त किया. जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में एक ख़ास कारनामे को अंजाम देने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

ब्रॉड ने किया ये बड़ा करिश्मा 


दरअसल, ब्रॉड ने अपने करियर की अंतिम पारी में बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा और इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए वह 8 रन पर नाबाद रहे. इसके बाद जब करियर की आखिरी पारी में वह गेंदबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट लेकर मैच को समाप्त किया. इस तरह टेस्ट क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास में करियर की अंतिम गेंद पर सिक्स और विकेट हासिल करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड अब इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.

 

ब्रॉड ने यादगार जीत से ली विदाई 


वहीं मैच की बात करें तो ओवल के मैदान में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 384 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय तीन विकेट पर 4 विकेट पर 264 रन बना लिए थे. लेकिन इंग्लैंड ने चार ओवर में लगातार ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटकाए और उनकी टीम 334 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए अंतिम दोनों विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए. जिससे ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर को एक यादगार पल के साथ समाप्त किया. ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मैचों में कुल 604 टेस्ट विकेट चटकाए. जिससे वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे गेंदबाज बने. वहीं इस जीत से इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी से समाप्त किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Jasprit Bumrah : आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह की वापसी, चुने गए ये 15 खिलाड़ी

टीम इंडिया से वर्ल्ड कप छीन लेगी यह बैटिंग पॉजीशन! 19 महीने में आजमाए 8 बल्लेबाज पर समस्या जस की तस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share