Jasprit Bumrah Return : टीम इंडिया के लिए पिछले साल सितंबर माह से चोटिल चलने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आखिरकार टीम इंडिया में वापसी हो गई है. बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. उनके साथ अन्य चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हो गई है. बुमराह को जहां टी20 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है.
साल 2022 से बाहर थे बुमराह
बुमराह की बात करें तो पिछले साल सितंबर माह में बुमराह के पीठ में समस्या हुई थी. इसके बाद बुमराह अपना इलाज कराने के लिए न्यूजीलैंड चले गए थे. जिसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पिछले काफी समय रिहैब से गुजरते हुए अब उन्होंने वापसी कर डाली है. आयरलैंड दौरे पर बुमराह की गेंदबाजी पर सभी की निगाहें होंगी. क्योंकि आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए वह भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक होंगे.
प्रसिद्ध कृष्णा की भी हुई वापसी
वहीं बुमराह के अलावा पिछले एक साल से स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझने वाले अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हो गई है. कृष्णा ने कर्नाटक में होने वाली टी20 लीग में हाल ही में एक मैच के दौरान चार विकेट लेकर अपनी फिटनेस साबित कर दी. यही कारण है कि बुमराह और कृष्णा दोनों के लिए आगामी आयरलैंड दौरा काफी अहम होने वाला है. प्रसिद्ध अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करेंगे. वह भारत के लिए 14 वनडे मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं. पिछली बार प्रसिद्ध ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त साल 2022 में भारत के लिए आखिरी वनडे मैच खेला था.
इन खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
इन दोनों के अलावा बाकी टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जिन्हें चीन में होने वाले एशियन गेम्स की टी20 टीम इंडिया में जगह दी गई है. इसमें आईपीएल में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा (विकेटकीपर) को मौका दिया गया है. जिसमें रिंकू, जितेश और तिलक डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. आयरलैंड दौरे के बाद इस टीम के अधिकतर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया के साथ चीन में सितंबर माह में होने वाले एशियन गेम्स के लिए रवाना हो जाएंगे.
टीम इंडिया इस प्रकार है :- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान.
भारत का आयरलैंड दौरा इस प्रकार है :-
18 अगस्त, पहला टी20I, मालाहाइड, डबलिन
20 अगस्त, दूसरा टी20I, मालाहाइड, डबलिन
23 अगस्त, तीसरा टी20I, मालाहाइड, डबलिन
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया से वर्ल्ड कप छीन लेगी यह बैटिंग पॉजीशन! 19 महीने में आजमाए 8 बल्लेबाज पर समस्या जस की तस