ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के पहले दिन एलेक्स कैरी को नॉट आउट देने पर बवाल हो गया. मैदानी अंपायर के विकेट के पीछे कैच की अपील ठुकराने के बाद थर्ड अंपायर ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को नॉट आउट माना. लेकिन दिन का खेल समाप्त होने पर सामने आया कि स्निकोमीटर देख रही कंपनी की तरफ से गड़बड़ हुई. कंपनी ने गलती मानी है. अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस मामले में मैच रेफरी के सामने जाकर शिकायत करने पर विचार कर रही है.
ADVERTISEMENT
94 पर चार विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया ने कैरी के शतक से इंग्लैंड को खदेड़ा
एलेक्स कैरी के कैच का क्या है विवाद
एलेक्स कैरी ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन शतक लगाया. जब वे 72 के स्कोर पर थे तब जॉश टंग की गेंद पर उनके खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील हुई थी. इंग्लैंड के विकेटकीपर जैमी स्मिथ और पास में खड़े बाकी फील्डर्स ने जोरदार अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर अहसान रज़ा ने इसे ठुकरा दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस लिया. स्निको में स्पाइक दिखी लेकिन यह गेंद के कैरी के बल्ले के पास से गुजरने के तीन-चार फ्रेम पहले थी. थर्ड अंपायर क्रिस गैफनी ने यह देखने के बाद कहा कि स्पाइक बल्ले के पास गेंद जाने से पहले थी और गेंद बल्ले के नीचे थी. दोनों के बीच साफ जगह रही.
एलेक्स कैरी ने कैच को लेकर क्या कहा
कैरी ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उनका बल्ला गेंद से लगा था. उन्होंने कहा, मुझे लगा कि जब गेंद बल्ले के पास गई तब हल्का सा संपर्क हुआ था या किसी तरह की आवाज आई थी. रिप्ले में वह मजेदार लग रहा था. वहां आवाज पहले दिख रही थी. अगर मुझे आउट दिया जाता तो मैं उसे रिव्यू करता. हालांकि गेंद के पास से गुजरने पर आवाज आई थी.
स्निको वाली कंपनी ने मानी गलती
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में मैचों के दौरान तकनीक उपलब्ध कराने वाली कंपनी बीबीजी स्पोर्ट्स के संस्थापक वारेन ब्रेनन ने कहा, एलेक्स कैरी ने माना कि जिस पर गेंद पर सवाल है उस पर बल्ला लगा है तो इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि उस समय जो स्निको ऑपरेटर था उसने गलत स्टंप माइक ऑडियो चला दिया. ऐसे में बीबीजी स्पोर्ट्स गलती की पूरी जिम्मेदारी लेता है.
ऑस्ट्रेलिया में गेंद से बल्ले के संपर्क का पता लगाने के लिए रियल टाइम स्निकोमीटर इस्तेमाल होता है. बाकी देशों में अल्ट्राएज उपयोग में आता है.
इस मामले में इंग्लैंड के बॉलिंग कोच डेविड सेकर ने कहा कि उनकी टीम अभी तक की सीरीज के दौरान तकनीक की गुणवत्ता को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड मैच रेफरी जेफ क्रो के पास जाने पर विचार करेगी.
ICC T20I Rankings: चक्रवर्ती ने हासिल की नई ऊंचाई, अफरीदी का रिकॉर्ड खतरे में
ADVERTISEMENT










