Ashes: ट्रेविस हेड- स्टीव स्म‍िथ का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 134 रन की बढ़त बना इंग्लैंड को हार की तरफ धकेला

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही एशेज सीरीज अपने नाम कर चुकी है और सीरीज के आख‍िरी मुकाबले में भी उनके अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने सेंचुरी लगाई. (PC: Getty)

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन सात विकेट पर 518 रन बना लिए हैं.

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने सेंचुरी लगाई.

Ashes: ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही एशेज सीरीज अपने नाम कर चुकी है और सीरीज के आख‍िरी मुकाबले में भी उनके अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्म‍िथ के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के आख‍िरी मैच में इंग्लैंड को एक और हार की तरफ धकेल दिया है. पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी टेस्ट में मंगलवार को तीसरी दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 518 रन बना लिए हैं और इस पहली पारी में 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

अमेरिका में जन्मे खिलाड़ी का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल, ठोका दोहरा शतक

हेड ने शानदार 163 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 129 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. हेड ने इस सीरीज का तीसरा शतक लगाया. इससे पहले पर्थ में मैच जिताऊ 123 की पारी और एडिलेड में 170 रन की पारी शामिल हैं. इस बीच स्मिथ ने सीरीज का अपना पहला शतक बनाया और इंग्लैंड की पहली पारी के कुल 384 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को स्टंप्स तक 518-7 तक पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने पर ब्यू वेबस्टर 42 रन बनाकर नाबाद रहे.

बैटिंग के लिए अच्छी विकेट

मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज अपने नाम कर चुका है. मेलबर्न टेस्ट में खेले गये पिछला टेस्ट में जीत इंग्लैंड के लिए मनोबल बढ़ाने वाली थी. तीसरे दिन का खेल होने के बाद स्मिथ ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा कि वहां बैटिंग के लिए अच्छी विकेट है. ट्रेविस हेड की शानदार पारी के बाद अपनी पारी शुरू करके अच्छा लगा. जब आप उनके साथ होते हैं, तो आप अपने बारे में भूल जाते हैं और मैं अपने काम पर ध्यान दे पाया. आज सब अच्छा रहा.

स्मिथ का रिकॉर्ड

हेड ने सिर्फ 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और दोहरा शतक बनाने के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन लंच के बाद तीसरे ओवर में पार्ट-टाइम स्पिनर जैकब बेथेल ने उन्हें आउट कर दिया. वह 166 गेंदों में 163 रन बनाकर आउट हुए. वहीं स्मिथ ने बेथेल की गेंद पर छक्का लगाकर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया. यह एशेज क्रिकेट में उनका 13वां शतक था, जिससे उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज जैक हॉब्स को पीछे छोड़ दिया. सिर्फ डॉन ब्रैडमैन के नाम 19 एशेज शतक हैं.

अपने करियर का आख‍िरी मैच खेल रहे उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर LBW आउट हो गए, जबकि एलेक्स कैरी ने 16 रन बनाए और जोश टंग को कैच दे बैठे. नाइटवॉचमैन माइकल नेसर ने 24 रन का योगदान दिया और कैमरन ग्रीन ने 37 रन जोड़े.

श्रेयस का वापसी में धूम-धड़ाका, उड़ाई फिफ्टी, 155 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share