'बेन स्टोक्स बीस्ट मोड में हैं', बेन डकेट ने एशेज सीरीज से ठीक पहले कंगारुओं को दी चेतावनी, कहा- वो कुछ ऐसा कर रहे हैं जो...

बेन डकेट ने बेन स्टोक्स की तारीफ की है और कहा है कि मैंने कप्तान को इससे पहले कभी भी इस तरह से तैयारी करते नहीं देखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते बेन स्टोक्स

Story Highlights:

बेन डकेट ने बेन स्टोक्स की तारीफ की है

डकेट ने कहा कि स्टोक्स अलग तरह से तैयारी कर रहे हैं

इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज से ठीक पहले चेतावनी दी है. डकेट ने कहा कि बेन स्टोक्स बीस्ट मोड में हैं और वो जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. स्टोक्स पुरुष टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरे ऑलराउंडर हैं जिनके 7000 रन और 200 विकेट हैं. स्टोक्स पहले ही गैरी सोबर्स और जैक कैलिस की लिस्ट में शामिल हैं.

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर श्रेयस अय्यर

स्टोक्स के पास फिर कप्तानी

साल 2019 हेडिंग्ले टेस्ट में बेन स्टोक्स ने नाबाद 135 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में एक बार फिर उनके पास इंग्लैंड टीम की कमान है. साल 2010-11 के बाद टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. डकेट ने कहा कि, मैं पिछले कुछ दिनों से बेन स्टोक्स को देख रहा हूं और वो पूरी तरह बीस्ट मोड में हैं. वो दौड़ रहे हैं. दो- दो स्पेल फेंक रहे हैं. दो घंटे के लिए बैटिंग कर रहे हैं. जिस तरह वो ट्रेनिंग कर रहे हैं, मैंने उन्हें ऐसा करते देख पहले कभी नहीं देखा.

स्टोक्स हमारे लिए हैं जरूरी

डकेट ने ये भी बताया कि इंग्लैंड की टीम के लिए बेन स्टोक्स बेहद ज्यादा जरूरी हैं. ऐसे में वो बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि स्टोक्स सभी 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लें. डकेट ने आगे कहा कि, स्टोक्स हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं, खासकर तब जब वो गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो सभी 5 टेस्ट खेलें.

डकेट ने इंग्लैंड के गेम प्लान को लेकर कहा कि, हम पहले स्थिति देखेंगे और फिर फैसला लेंगे. बता दें कि एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. पर्थ स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. वहीं चौथा और पांचवां टेस्ट 26 दिसंबर और 4 जनवरी से खेला जाएगा.

लगातार आठ छक्के से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले आकाश ने IPL को लेकर तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share