2 दिन में एशेज टेस्ट खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करोड़ों का चूना, सोल्ड आउट टिकटों ने दिया दर्द, तूफानी जीत पड़ी जेब पर भारी

एशेज के पहले मैच के सभी 5 दिनों की टिकटें बिक चुकी थीं. लेकिन मैच सिर्फ 2 दिन के भीतर खत्म हो गया जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 17 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद साथी खिलाड़ियों संग हाथ मिलाते स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

एशेज का पहला मैच सिर्फ 2 दिन के भीतर खत्म हो गया

इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करोड़ों का नुकसान हुआ है

पर्थ में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया. ट्रेविस हेड की शानदार पारी और इंग्लैंड की खराब गेंदबाजी की वजह से मैच जल्दी समाप्त हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा नुकसान हुआ है. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और चौथे दिन के टिकटों के पैसे लौटाने पड़ेंगे, जिससे करीब 3 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 17-18 करोड़ रुपये) का नुकसान होने वाला है.

बददिमाग और स्टुपिड... ऑस्ट्रेलिया से हारते ही अपनी ही टीम पर बरसा यह दिग्गज

रिकॉर्ड भी बना, नुकसान भी हुआ

इस मैच में दो दिनों में कुल 1 लाख 1 हजार 514 दर्शक स्टेडियम में आए. पहले दिन 51,531 लोग स्टेडियम पहुंचे, दूसरे दिन 49,983 लोग स्टेडियम पहुंचे. यह पर्थ में अब तक का सबसे ज्यादा दर्शक वाला टेस्ट मैच बन गया. पिछले साल भारत के खिलाफ हुए टेस्ट में 96,463 लोग आए थे. तीसरे दिन के लगभग सारे टिकट भी बिक चुके थे.

ट्रेविस हेड को भी अफसोस हुआ

अपनी शानदार पारी के बाद ट्रेविस हेड ने कहा, “मुझे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा है जो कल (तीसरे दिन) नहीं आ पाएंगे. मुझे लगता है कल फिर पूरा स्टेडियम भर जाता.”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को था पहले से डर

शनिवार को मैच शुरू होने से पहले ही सीए के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग मजाक में कह रहे थे कि कहीं मैच तीसरे दिन तक न पहुंच जाए. एक रेडियो इंटरव्यू में उन्होंने बताय था कि, “जल्दी मैच खत्म होने से सबसे पहले हमारे ब्रॉडकास्ट चैनल को नुकसान होता है. फिर हमारा टिकट का पैसा, हमारे स्पॉन्सर और पार्टनर. सबको बड़ा आर्थिक झटका लगता है.”

बता दें कि 2 दिन के भीतर मैच खत्म होने के बाद भी भी टीवी पर रिकॉर्ड तोड़ दर्शक देखे गए. फॉक्सटेल चैनल ने बताया कि शुक्रवार का प्रसारण उनके इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा देखा गया पहला दिन था. सेवन नेटवर्क के पहले दिन के आंकड़े भी बहुत अच्छे रहे. अक्टूबर में हुई सालाना मीटिंग में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया था कि पिछले साल उन्हें 11.3 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ था.

IPL 2026 से ठीक पहले संजू सैमसन अब इस टीम की करेंगे कप्तानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share