AUS vs ENG: शराब, समंदर किनारा और शर्मनाक हार, इंग्लैंड 11 दिन में एशेज हारा तो खुली अंदर की कहानी

England Booze Claim: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एशेज 2025-25 के पहले तीन टेस्ट 11 दिन के खेल में गंवा दिए. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बिना जीत के लगातार 18 टेस्ट खेल चुकी है और लगातार पांचवीं बार एशेज जीतने का मौका गंवाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड के क्रिकेटर्स एशेज के बीच शराब के नशे में डूबे दिखे. (Photo: DailyMail, 7 Cricket)

Story Highlights:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2015 के बाद से एशेज नहीं जीत सकी है.

इंग्लिश टीम पहले दो टेस्ट हारने के बाद प्रैक्टिस के बजाए समंदर किनारे पार्टी किनारे गई.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लगातार छह दिन तक शराब पार्टी करने का दावा हुआ है.

England Ashes drinking claims: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एशेज जीतने का सपना एक बार फिर से ध्वस्त हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट जीतकर यह ट्रॉफी अपने पास बनाए रखी. बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रहे इंग्लैंड ने पांच में से पहले तीन टेस्ट केवल 11 दिन के खेल में गंवा दिए. उसे पहले टेस्ट दो, दूसरे में चार और तीसरे में पांच दिन में हार मिली. 2015 में आखिरी बार इंग्लैंड ने एशेज जीती थी. इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बिना किसी जीत के 18 टेस्ट खेल चुकी है. इनमें से 16 में उसे हार मिली है तो दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. यह किसी भी टीम का ऑस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट नहीं जीतने का सबसे लंबा सिलसिला है. लगातार पांचवीं हार एशेज गंवाने के बाद इंग्लिश टीम की कई छुपी हुई कहानियां भी सामने आ रही है.

भारत का साल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन, टेस्ट, ODI-T20I में क्या रहा रिकॉर्ड

AUS vs ENG: इंग्लिश टीम के सिक्योरिटी स्टाफ की कैमरा ऑपरेटर से झड़प, देखिए Video

इंग्लिश टीम के शराब में डूबे रहने का विवाद क्या है

 

बीबीसी स्पोर्ट के मुताबिक, इंग्लिश टीम के कई खिलाड़ी पहले दो टेस्ट हारने के बाद छह दिन तक शराब पीने में मस्त रहे. रिपोर्ट में लिखा है कि इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया का अभी तक का दौरा तीन चीजों से बताया जा सकता है. ये हैं- शराब, समंदर किनारा और शर्मनाक हार. इसमें कहा गया है कि इंग्लिश टीम दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद पहले से तय कार्यक्रम के तहत नूसा नाम के कस्बे में छुट्टियां मनाने गई. इस दौरान क्रिकेट पूरी तरह से किनारे कर दिया गया. खिलाड़ी शराब और मौजमस्ती में डूब गए. लेकिन जो खिलाड़ी परिवार के साथ गए थे उन्होंने वे कटे-कटे से दिखे. इनमें जो रूट भी शामिल थे. बाकी खिलाड़ियों दो दिन तक ब्रिस्बेन में शराब में डूबे रहे फिर नूसा में छह दिन तक लगातार शराब का मजा चखते रहे. 

इंग्लिश खिलाड़ियों को रनिंग के लिए बुलाया, केवल 3 ही आए

 

बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट में कहा गया कि नूसा में छुट्टियों के दौरान इंग्लिश खिलाड़ियों का ध्यान समंदर किनारे मस्ती पर रहा. इस दौरान जब स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच पीट सिम ने टीम को सुबह पौने आठ बजे रनिंग के लिए बुलाया. तब केवल तीन खिलाड़ी ही आए. ये खिलाड़ी थे- जैमी स्मिथ, शोएब बशीर और जॉश टंग.

इंग्लिश खिलाड़ियों के अजीबोगरीब बयान

 

एशेज में पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद टीम के खेल व रणनीति पर नूसा ब्रेक के दौरान कोई बात नहीं हुई. हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि कुछ गंभीर बातों पर चर्चा हुई लेकिन इस पर बाकी खिलाड़ियों की सहमति नहीं दिखी. इंग्लिश टीम की तरफ से जब भी कोई मीडिया के सामने आया तो अलग-अलग तरह के बयान दिए गए. कभी हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने कहा कि जरूरत से ज्यादा तैयारी के चलते हार मिली. कभी कप्तान स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम को घटिया कहा जा सकता है लेकिन घमंडी कहना ठीक नहीं. कभी जैक क्रॉली ने कहा कि अगर उनकी टीम सीरीज में 3-2 से हारती है तो भी यह एक तरह से कामयाबी है.

इस तरह के बयानों के बीच इंग्लैंड खेल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टक्कर नहीं दे पाया. मेजबान जहां पहले दो टेस्ट में पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के बिना खेलकर भी जीत गया. वहीं नाथन लायन, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी भी अलग-अलग समय पर नहीं खेल पाए. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर होने के बाद भी इंग्लैंड पर बहुत भारी पड़ी.

ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज ट्रॉफी, एडिलेड में इंग्लैंड को 82 रन से पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share