Ashes: इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी को गंवाया, आखिरी मुकाबले से बाहर

England Ashes Squad: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज के चार टेस्ट के बाद तीन तेज गेंदबाजों को गंवा दिया. मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के बाद अब गस एटकिंसन भी बाहर हो गए. उन्हें मेलबर्न टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वे सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गस एटकिंसन मेलबर्न टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. (Photo: Getty)

Story Highlights:

गस एटकिंसन ने एशेज 2025-26 में तीन टेस्ट में छह विकेट लिए.

गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को भी इंग्लिश टीम में नहीं लिया गया.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में होेना है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एशेज 2025-26 के दौरान तीसरे तेज गेंदबाज को चोट के चलते गंवा दिया. पेसर गस एटकिंसन सिडनी में होने वाले पांचवें व आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए. वे मेलबर्न में खेले गए चौथे मैच के दौरान चोटिल हुए थे. इसकी वजह से उन्हें खेल बीच में ही छोड़ना पड़ा था. सामने आया है कि गस एटकिंसन बायीं हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते एशेज से बाहर हुए हैं.

T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने छोड़ा क्रिकेट, ऐसा रहा करियर

एटकिंसन मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए थे. वे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पांच ओवर फेंकने के बाद आगे नहीं खेल पाए थे. एटकिंसन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट खेले थे. मेलबर्न से पहले उन्होंने पर्थ और ब्रिस्बेन में हिस्सा लिया था. एडिलेड में उन्हें आराम दिया गया था.

गस एटकिंसन का एशेज 2025-26 में कैसा रहा प्रदर्शन

 

एटकिंसन ने तीन टेस्ट में 47.33 की औसत से छह विकेट लिए. इनमें से तीन मेलबर्न में आए. पहले दो टेस्ट में वे केवल तीन विकेट ले सके थे. 2024 में टेस्ट डेब्यू के बाद से एशेज एटकिंसन की सबसे खराब सीरीज रही है. इससे पहले की सभी टेस्ट सीरीज में उनकी विकेट लेने की औसत 28 से ऊपर कभी नहीं गई.

एटकिंसन की जगह इंग्लिश टीम में कौन आया

 

इंग्लैंड ने 4 जनवरी से सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को भी नहीं चुना है. चार टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है और एशेज जीत चुका है. इंग्लैंड ने सीरीज गंवाने के बाद मेलबर्न में जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में दो दिन के अंदर इंग्लिश टीम चार विकेट से विजयी रही थी.

एशेज 2025-26 में इंग्लैंड के ये तीन पेसर हुए बाहर

 

इंग्लैंड ने एशेज के दौरान तीन तेज गेंदबाजों को गंवाया. एटकिंसन से पहले मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर भी बाहर हो गए. वुड तो एक ही टेस्ट खेल सके थे. आर्चर एडिलेड में तीसरे टेस्ट के बाद बाहर हुए. इंग्लैंड के पास आखिरी टेस्ट में एटकिंसन की जगह भरने के लिए मैथ्यू पॉट्स और मैथ्यू फिशर के विकल्प मौजूद हैं. पॉट्स शुरू से टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा थे. वहीं वुड के बाहर होने पर फिशर को इंग्लैंड लॉयंस से हटाकर मुख्य स्क्वॉड में लिया गया था.

मांधना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ चौथे T20 के दौरान किया कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share