AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट से पहले नया बवाल हो गया. इंग्लिश टीम के सिक्योरिटी स्टाफ ने एक न्यूज चैनल के कैमरा ऑपरेटर से बदतमीजी की और धक्का किया. इस घटना का वीडियो कैमरे में दर्ज हो गया. इसके बाद से इंग्लैंड की सिक्योरिटी पर सवाल उठ रहे हैं. अभी तक इंग्लिश टीम की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया. हालांकि इंग्लैंड की तरफ से सिक्योरिटी स्टाफ से कहा गया था कि वह फैंस और मीडिया के साथ नरमी से पेश आए.
ADVERTISEMENT
मिचेल स्टार्क ने खोला राज, भारत का नाम लेकर बताया क्यों T20I से लिया संन्यास ?
ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 के कैमरा ऑपरेटर के साथ ब्रिस्बेन एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ की झड़प हुई. यह घटना 13 दिसंबर की सुबह में हुई. तब इंग्लिश टीम तीसरे टेस्ट के लिए एडिलेड जा रही थी. वीडियो में दिखाई देता है कि जब कैमरा ऑपरेटर खिलाड़ियों के जाने के दृश्य रिकॉर्ड कर रहा था तब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे धक्का दिया. साथ ही उसके कैमरे के सामने वह लगातार आता रहा. इसके बाद दोनों में बहस हुई. लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ पीछे नहीं हटा. वह लगातार कैमरामैन के काम में अड़ंगा डालता रहा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्या हैं कवरेज के निर्देश
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज से पहले ही खिलाड़ियों की कवरेज को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे. इनमें दोनों टीमों का एयरपोर्ट समेत कहीं पर जाने पर सम्मान करने की बात कही गई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा था, ऑस्ट्रेलियन और इंग्लैंड टीम जब सफर में होगी तब इंटरव्यू के लिए उपलब्ध नहीं होगी. एयरपोर्ट, होटल और सफर के दौरान केवल खिलाड़ियों को केवल रिकॉर्ड किया जा सकता है और इस दौरान एक निश्चित दूरी बरतनी होगी.
क्या चैनल 7 के कैमरामैन ने नियम तोड़ा?
ब्रिस्बेन एयरपोर्ट पर जो घटना हुई उसमें चैनल 7 का कैमरामैन नियमों का पालन करते हुए रिकॉर्डिंग कर रहा था. उसने किसी भी तरह से खिलाड़ियों को परेशानी में नहीं डाला. इससे सिक्योरिटी स्टाफ की हरकत के चलते इंग्लिश टीम पर मीडिया का रवैया आगामी तीन टेस्ट के दौरान सख्त हो सकता है.
इंग्लिश टीम पहले दो टेस्ट हारकर दबाव में
इंग्लिश टीम सीरीज के पहले दो टेस्ट हार चुकी है. इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया को बड़ी मुश्किल से चुनौती दे सकी. पहले दो टेस्ट कुल मिलाकर छह दिन चले थे. इन मैच के बाद इंग्लिश खिलाड़ी प्रैक्टिस के बजाए तीन दिन की छुट्टी पर क्वींसलैंड के नूसा कस्बे चले गए थे. वहां उन्होंने गोल्फ और बीच का आनंद लिया. इंग्लिश टीम के इस फैसले की भी काफी आलोचना हुई. हालांकि सीरीज से पहले ही इसका कार्यक्रम बनाया गया था.
IPL 2026 Auction से पहले दीपक हुड्डा समेत 4 भारतीयों की बॉलिंग पर बैन!
ADVERTISEMENT










