Mitchell Starc : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, जिससे वह अगले साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे. एशेज सीरीज में कहर बरपाने वाले स्टार्क ने टी20 से संन्यास लेने का कारण भारत को बताया. उन्होंने कहा कि वह 2027 में भारत दौरे पर आना चाहते हैं, और यही कारण है कि उन्होंने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया.
मैं साल 2027 में भारत दौरे पर आना चाहता हूं. उम्मीद है कि मैं दो साल बाद भारत और इंग्लैंड का दौरा कर सकूंगा. शायद यही कारण था कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लिया. यही मेरा प्लान है और ऐसा हो या न हो, मेरी बॉडी मुझे बता देगी, लेकिन मैं जरूर ऐसा करना चाहता हूं.
मिचेल स्टार्क कब आएंगे भारत ?
मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट चटका चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में भी वह नंबर एक पर हैं. 35 साल के स्टार्क के नाम 102 टेस्ट मैचों में 420 विकेट दर्ज हो चुके हैं. अब वह साल 2027 में भारत दौरे पर खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने प्लान पर काम कर रहे हैं. स्टार्क अब केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-

